ठठिया/कन्नौज। थानाक्षेत्र के रामपुर गांव निवासी नवाब सिंह ने तहरीर में कहा कि ठठिया-बिल्हौर रोड पर उसकी गल्ला खरीद की दुकान है। गत रात्रि अज्ञात ने दुकान तोडकर गोलक में रखी 3600 की नगदी, पांच बोरी सरसों आदि चोरी कर ली। पीडित का कहना है कि घटनास्थल पर एक ग्रामीण की लाठी पडी मिली है। जब उससे पूछा गया तो झगडे पर आमादा हो गया। पीडित ने तहरीर देकर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
Post a Comment
Blogger Facebook