Ads (728x90)

प्रतापगढ़,हिन्दुस्तान की आवाज,प्रमोद श्रीवास्तव
प्रतापगढ, बेंती राज घराने के कुवंर क्षेत्रीय विधायक तथा पूर्व के कैविनेट मंत्री कुवंर रघुराज प्रताप सिंह राजा भईया की अगुवाई में बुधवार को 101 जोड़े अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मो के बंधन को अंगीकार कर लिया ।इस मौके पर मंगल गीतों से पूरा कस्बा गुंजायमान रहा तथा राजा भइया यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता तैयारियों में जी- जान से जुटे रहे ।योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्थानीय नगर स्थित बजरंग डिग्री कालेज के प्रांगण में राजा भइया यूथ ब्रिगेड के योगदान से विभिन्न समुदाय की 101 कन्याओ का सामूहिक विवाह एवं निकाह समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ।सामूहिक मांगलिक कार्यक्रम के लिए बजरंग डिग्री कालेज टीपी इंटर कालेज तथा रानी गिरिजा देवी इंटर कालेज को दुल्हन की तरह सजाया गया ।पखवारे भर से चल रही तैयारियों की देखरेख का जिम्मा विधायक बाबागंज विनोद सरोज एवं सचिव हरिओम शंकर श्रीवास्तव के पास था जिन्होंने पूरी लगन के साथ काम किया ।समारोह के दौरान एसा लगा कि मानो पूरा गगन ही जमीं पर उतर आया हो।बैंड बजों तथा डीजे के धुन पर आतिशबाजी के साथ जब बारात निकली तो कुण्डा का माहौल देखते ही बना था।जब बारात विवाह मंडप बजरंग डिग्री कालेज पहुँची तो अगवानी करने के लिए स्वागत थाल लेकर खड़े राजा भइया को देखकर सब निहाल हो गए ।बरबस ही सबके मुंह से निकला कि कभी -कभी गरीबी भी जीवन को ऐसा सुखद अवसर देती है जिसकी कल्पना ही नहीं की जा सकती ।सामूहिक विवाह में हर जाति वर्ग के गरीब असहाय की कन्याओं के हाथ पीले कराए गए।सामूहिक विवाह समारोह में निकाह भी काराया गया।राजनेताओं सहित आला अधिकारियों ने भी आयोजन में शिरकत की।इस मौके पर विधान परिषद् सदस्य कुवंर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार विधायक विनोद सरोज पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव जिला पंचायत अध्यक्ष उमा शंकर यादव अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक डॉ कैलाश नाथ ओझा प्रमुख हितेश प्रताप सिंह पंकज सन्तोष सिंह बीएन सिंह अनुभव यादव प्रफुल्ल सिंह बबलू शुक्ला ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष सुग्गा तिवारी समाजसेवी राहुल तिवारी राजेश तिवारी सोनी पहिलेपार लल्ला तिवारी प्रधान मुन्ना मिश्रा प्रधान राजू तिवारी पंकज यादव आनंद देव पाण्डेय वरिष्ठ अधिवक्ता हनुमान प्रशाद पाण्डेय पाण्डेय एडोकेट वैभव पाण्डेय धीरज सिंह लरू केशव पटेल राम नरेश मौर्या फौजी रोहित सिंह छविनाथ यादव इंद्रदेव पटेल घनश्याम यादव जगदेव गौतम मीडिया प्रभारी सत्येन्द्र सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे। 

पूरी गृहस्थी के साथ विदा हुए नवविवाहित जोड़े






प्रतापगढ । (प्रमोदश्रीवास्तव) बुधवार को कुण्डा के बजरंग डिग्री कालेज में आयोजित सामूहिक विवाह एवं निकाह समारोह के बाद पूरी गृहस्थी के साथ नव विवाहित जोड़ो को विदा किया गया।विधायक बाबागंज ने बताया कि सामूहिक विवाह के दौरान जोड़ो को वर को शादी का सूट कन्या को सोने का टप्स सोने की कील चाँदी कि पायल चाँदी की बिछुआ सोने की मठिया चाँदी कि आगूढी निकाही सोने नथिया चाँदी की थार कटोरा परात कल्छुल थाली लोटा चम्मच पांच साड़ियों के सेट सलवार सूट नकाब टीवी वर एवं कन्या को हाथ घड़ी साइकिल बड़ा बिस्तर बाक्स एक छोटा बॉक्स फर्राटा पंखा ट्रांजिस्टर बड़ा बखार ड्रेसिंग टेबल थर्मस स्टील केन मेकअपब बाक्स भगोना दीवार घड़ी स्टील की बाल्टी मच्छर दानी रूमाल छोटाभगोना स्टील का जग टेबलु घड़ी रामायण गुटका एवं कलाम पाक लुंगी स्टील की टंकी फाइवर की कुर्सी मेज का सेट प्लास्टिक टब मग्गा लाल टेन सूटकेस लेडीज पर्स टार्च पीतल की गागर जेन्टस पर्स थाली गिलास कटोरी का सेट पानदान रामदरबार की फोटो सिंगल बेड गददा रजाई तकिया चादर सेट साबुन दानी फूलथाली रोटी का बड़ा डिब्बा स्टील का टिफिन डाबर आँवला केस तेल पांच लीटर का कुकर छोटी रूमाल बर्तन रखने की डलिया नियामत खाना पांच लीटर का वाटर कूलर जहाजी बटुआ साबुन चाँदी का गुच्छा चूडी लेडीज चप्पल और स्टोव के साथ नवविवाहित जोड़ो को विदा किया गया ।इन सभी सामनों से नवविवाहित जोड़ों को नई गृहस्थी बसाने में पूरी सुविधा मिलेगी ।

जुटी भारी भीड़ 

प्रतापगढ । बजरंग डिग्री कालेज में एक सौ एक कनयाओं के सामूहिक विवाह एवं निकाह कार्यक्रम के दौरान तकरीबन पचास हजार के आसपास लोग मौजूद रहे ।आयोजकों को पहले से ही इतनी भीड़ जुटने की आशंका थी ।इसी लिए पहले से ही सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई थी ।जिससे समारोह में शिरकत करने वालों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा ।


स्काउट गाइड ने दी मनोरंजन प्रस्तुतियां 

प्रतापगढ (प्रमोदश्रीवास्तव)।बजरंग डिग्री कालेज में आयोजित सामूहिक विवाह एवं निकाह कार्यक्रम में केपी कालेज प्रतापगढ के स्काउट गाइड के बच्चों ने मनोरंजन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से चार चाँद लगा दिया ।बता दें कि भदरी शिक्षण संस्थान जिसके प्रबंधक स्वयं राजा भइया हैं के अंतर्गत जनपद में अनेकों इंटर कॉलेज एवं डिग्री कालेजों का संचालन किया जाता है ।राजा भइया केवल राजनीति ही नहीं चलते वरन उन्होंने जनपद को शिक्षा के क्षेत्र में भी अग्रणी बनाए रखने जैसा महत्वपूर्ण कार्य किया है ।केपी इंटर कॉलेज भी भदरी शिक्षण संस्थान का ही एक हिस्सा हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों के लिए इसे जनपद में सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया जाता है ।

चार सेक्टर में बांटी गईं थी भोजन की व्यवस्था 

प्रतापगढ।बजरंग डिग्री कालेज में समारोह की भोजन व्यवस्था को चार सेक्टरों में बाँट दिया गया था।अतिथियों आगुंतकों बारातियों वर एवं कन्या पक्ष के सचेत अन्य क्षेत्र वासियों को भोजन- आदि में कोई समस्या न आने पाए इसके लिए चार सेक्टरों में सारी व्यवस्था को सजाया गया।चारों सेक्टर की जिम्मेदारी चारों ब्लाक कुण्डा प्रमुख संतोष सिंह कालाकाकर प्रमुख वैज नाथ सिंह प्रमुख बाबागंज हितेश प्रताप सिंह पंकज प्रमुख विहार अनुभव यादव सौंपी गई थी ।उन्होंने अपनी टीम के साथ पूरी जिम्मेदारियों को निभाया और बखूबी पूरा किया ।

नेमप्लेट के साथ आवंटित किए गए कमरे

प्रतापगढ।बजरंग डिग्री कालेज में आयोजित सामूहिक विवाह के दौरान सभी एक सौ एक जोड़ो के लिए कमरों का आवंटन किया गया था ।किसी प्रकार की कोई गफलत नहीं होने पाए इसके लिए कमरों के दरवाजों पर बाकायदा नेम प्लेट लगाई गई थी ।सभी दरवाजों पर वर एवं कन्या का नाम लिखा हुआ था ।इसी तरह सभी वर एवं कन्याओं की भी नंबरिग की गई थी ।जिससे कोई दूसरे मंडल में न बैठ सके ।नारी व्यवस्थाओ को इस प्रकार चाक चौबंद किया गया था की बगैर किसी से कुछ पूछे प्रत्येक व्यक्ति आसानी से हर जगह पहुंच और सारे कार्यक्रम का आनंद उठा सकता था।

ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष सुग्गा तिवारी अपनी टीम के साथ डटे रहे

प्रतापगढ।ब्राह्मण संघ के अध्यक्ष सुग्गा तिवारी अपने टीम के रतनेश शुक्ला धीरज यादव विपुल निश्चल पाण्डेय अमित कुमार मिश्र राकेश खंडेलवाल सहित कई अन्य लोग के साथ भोजन व्यवस्था की देखरेख पूरी जिम्मेदारी निभाया। समाजसेवी

राजेश तिवारी सोनी पहिलेपार अपनी टीम के साथ डटे रहे

लल्ला तिवारी वीनीत पाण्डेय मोनी तिवारी पंकज पाण्डेय सुमित सिंह प्रधान पुत्र राजुल पाण्डेय सहित कई अन्य लोग के साथ पूरी जिम्मेदारियों को निभाया।

समाजसेवी राहुल तिवारी अपनी टीम के साथ डटे रहे

प्रतापगढ ।समाजसेवी राहुल तिवारी अपनी टीम के अमित शर्मा राजेश पाठक अजय यादव भावी प्रधान राजापुर प्रभात पाण्डेय ओमप्रकाश द्विवेदी सुनील कुमार द्विवेदी सहित कई अन्य लोग के साथ पूरी जिम्मेदारियों को निभाया।

स्लोगन के माध्यम से जनता को किया गया जागरूक

प्रतापगढ।बजरंग डिग्री कालेज में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान नगर की दीवारों और खंभो पर स्लोगन लिखी तख्तियां टांगकर लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया गया ।स्वच्छता शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी तख्तियों को देखकर सभी आने जाने वाले लोग इस अनूठी पहल की प्रशंसा करते रहे।सभी ने इस तरह के आयोजन के लिए आयोजकों की भूमि प्रशंसा की ।

कई थानों के एसो मय फोर्स रहे मौजूद

प्रतापगढ।जनपद के कई थानों की फोर्स सुरक्षा के लिए मौजूद रही। भारी संख्या में महिला सिपाही भी मौजूद रही ।




---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger