Ads (728x90)




शिवम् गुप्ता विशेष संवाददाता हिंदुस्तान की आबाज कन्नौज

कन्नौज / सौरिख

2 दिन पहले घर लौटा था पातीराम आज अपनी बड़ी लड़की के लिए लड़का देखने जाने बाला था रात में ही उतार दिया मौत के घाट

2 दिन पहले घर लौटे पातीराम शर्मा उम्र 45 पुत्र लाला राम निवासी तड़ारायपुर थाना सौरिख कल शाम खाना खा कर छत पर सो रहे थे। रात में करीव 1:30 मिनट पर उनके ऊपर किसी धार  दार हतियार से हमला किया गया जिससे उनकी मृत्यु हो गयी ।

घटना की सूचना पाते ही जिले के कप्तान हरिश चंद्र ,छिबरामऊ CO सोमेंद्र कुमार नेगी 'sog टीम प्रभारी पप्पू सिंह ठेनुआ व् सौरिख थानाध्यक्ष संतोष कुमार ब्यास मय हमराही के घटना स्थल पर पहुचे और घटना का जायजा लिया।
मृतक की 5 लड़की शुनीता , विनीता, रीना ,शुष्मा , प्रांशि व् 2 लड़के हैं रवि सोनू मृतक हिमाचल प्रदेश में लकड़ी की ठेकेदारी की नौकरी करते थे और खेती बाड़ी कर घर का खर्चा चलाते थे ।

मृतक की पत्नी गुड्डी देवी के अनुसार जो उह्नोने तहरीर में बताया है- गुड्डी देवी ने बताया कि कल शाम मेरे पति खाना खाकर छत पर सो रहे थे तभी रात 1:30 के आस पास हमे कराहने व् चिल्लाने की आबाज सुनाई दी मैं और मेरी पुत्री शुनीता व् विनीत छत पर देखने गए तो ब्रज किशोर उर्फ़ कुंदन पुत्र रामगोपाल शर्मा व् अंशु पुत्र गजेन्द्र निवासी तड़ारायपुर मेरे पति को किसी हतियार से मार रहे थे। हम लोगों ने जव ललकारा तो बो लोग छत से कूद कर भागने लगे हमने टार्च को रौशनी में इन दोनों को पहचान लिया उसके बाद हमने 108 एम्बुलेन्स को सुचना दी एम्बुलेन्स मेरे पति को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख ले आई जहाँ से डॉक्टरों ने उन्हें तिर्वा मेडिकल कालिज के लिए रिफर कर दिया हम लोग इन्हें कानपुर ले जा रहे थे तभी बिल्हौर में ही इनकी मृत्यु हो गयी।

सुबह घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया की मेरी मृतक की पत्नी गुड्डी देवी से बात हुई है पुरानी रंजिस को लेकर घटना हुई है गावँ के ही कुछ लड़के है नाम भी बताये हैं।

Post a Comment

Blogger