कन्नौज। दरवाजे पर सो रहे युवक को पुरानी रंजिष में मारपीट कर घायल कर दिया। सदर कोतवाली के नसिरापुर गांव निवासी शीलू ने तहरीर में कहा कि सोमवार रात 11 बजे अपने दरवाजे पर लेटा था। तभी गांव निवासी रमेष पुत्र रामकिषन शराब के नषे में गाली गलौज करने लगे। मना करने पर चारपाई से खींचकर लाठी-डंडे व लात, घूसों से पीट दिया। चीख पुकार ग्रामीण दौड पडे। इस पर आरोपी धमकी देते हुए भाग निकला।
-----------------------------------------
-----------------------------------------
Post a Comment
Blogger Facebook