Ads (728x90)






 जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समिति के पदाधिकारी व प्रार्थना पत्र देते पीडित पत्रकार

-फर्जी मुकदमों में फंसाने व जान से मार डालने की दे रहे धमकी
-आला अधिकारियों की चौखट के चक्कर काटकर थक चुका है पीडित


कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़, अनुराग चौहान

कन्नौज। भले ही केन्द्र व प्रदेष की सरकारें भूमाफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर उन्हें सबक सिखाने का दावा कर रही हैं, लेकिन जनपद के भूमाफियाओं के आगे यह तंत्र बेवष नजर आ रहा है। जिस कारण वर्षाें पहले भूमाफियों के चंगुल में फंसे पत्रकार व उसके वृद्ध पिता को न सिर्फ गांव से पलायन करना पडा। बल्कि अब अपनी जमीन बचाने के लिए तमाम यातनाएं सहनी पड रही हैं। हालांकि जिलाधिकारी से शीघ्र न्याय दिलाये जाने का भरोसा दिया है।

शुक्रवार को पीडित पत्रकार कान्यकुब्ज पत्रकार समिति के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल व अपने वृद्ध पिता के साथ जिलाधिकारी जगदीष प्रसाद से मिला और न्याय की गुहार लगाई। पीडित पत्रकार का कहना था कि तहसील छिबरामऊ के थाना गुरसहायगंज के तेरारब्बू गांव का मूल निवासी है। ग्रामीणों के आतंक व भय से परेषान होकर करीब 10 वर्ष पहले वह गांव छोडकर परिवार सहित कन्नौज में रहने लगा। करीब दो साल पहले भूमाफिया व गुण्डा किस्म के ग्रामीण बडंकू पुत्र मिद्दी ने उसकी पुष्तैनी भूमि पर कब्जा कर लिया। तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेष पर 12 अगस्त को जांच व नापजोख की गई, लेकिन विपक्षी ने अवैध कब्जा नहीं छोडा। जिस कारण पीडित को न्याय नहीं मिल सका। इसी प्रकार सडक किनारे की बेसकीमती भूमि पर गांव के ही जटा शंकर, कृपाषंकर, पूतन पुत्रगण विष्वनाथ आदि ने जबरन कब्जा कर गांव के ही संतोष पुत्र सुघरू बाथम का अवैध तरीके से निर्माण कार्य करवा दिया है। समस्या को लेकर पीडित पत्रकार व उसके वृद्ध पिता वर्षांे से आला अधिकारियों की चैखट के चक्कर काट रहे हैं। सैकडों प्रार्थना पत्र थाना दिवस, तहसील दिवस व जनता दरबार में दे चुके लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो सका। शुक्रवार को कान्यकुब्ज पत्रकार समिति के अध्यक्ष राहुल त्रिपाठी, महामंत्री राजीव दुबे, कोषाध्यक्ष प्रमोद दुबे सहित दर्जनों पत्रकारों के साथ पीडित पत्रकार व उसके वृद्ध पिता ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने अतिषीघ्र मामले की जांच करवाकर निस्तारण का भरोसा दिया है।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger