Ads (728x90)


 प्रेसवार्ता करते जिला नोडल अधिकारी


कन्नौज ( अनुराग चौहान ) गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी आवंटित करने के लिए चलाई जा रही उज्जवला योजना के तहत जनपद को मिले लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 43 फीसदी परिवारों को गैस कनेक्षन उपलब्ध कराए जा चुके हैं। यह जानकारी योजना की समीक्षा करने कन्नौज आए जिला नोडल अधिकारी अनुराग कुमार ने दी।

मकरंदनगर स्थित एमएल होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में इंडियन आॅयल कार्पोरेषन लिमिटेड के डिप्टी सेल्स मैनेजर व जिला नोडल अधिकारी अनुराग कुमार ने समीक्षा करते हुए कहा कि योजना के तहत जनपद को एक लाख 19 हजार 795 कनेक्षन का लक्ष्य दिया गया था। जिसके सापेक्ष 52 हजार 241 कनेक्षन दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जनपद के आईओसी वितरकों ने 28 हजार 392, भारत पेट्रोलियम के 6 वितरकों ने 20 हजार 291 तथा हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के दो वितरकों ने 3779 उज्जवला एलपीजी कनेक्षन जारी किए हैं। इससे परम्परागत ईंधन जैसे लकडी आदि से होने वाले धुएं से मुक्ति मिली है। छूटे हुए परिवारों के डाटा की त्रुटियां दुरूस्त करते हुए सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाकर एलपीजी कनैक्षन जारी किए जाने के निर्देष दिए हैं। इस मौके पर वितरक मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, अनुराग दुबे, महेष मिश्रा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Post a Comment

Blogger