परंतु लाखों की ठगी प्रकरण में गिरफ्तारी की लटकती तलवार कायम।
भिवंडी। एम हुसेन। प्रसिद्ध सिने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एवं पति राज कुंद्रा सहित 3 पार्टनर कुल पांच लोगों के विरुद्ध 24 लाख रुपये की ठगी का मामला कोनगांव पुलिस स्टेशन में पूर्व 26 अप्रैल को ठगी का मामला दर्ज किया गया है जिससे सिनेजगत सहित उद्योग क्षेत्र की शेट्टी दांपत्य चर्च में बने हुए हैं .पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, दर्शित शाह,उदय कोठारी,वेदांत विकास बल्ली आदि पाच पार्टनर के विरुद्ध पुलिस स्टेशन में ठगी का मामला दर्ज किया गया है। उक्त सभी पार्टनर को पुलिस निरीक्षक वी.के.देशमुख ने नोटिस देकर पुलिस स्टेशन में हाजिर होने का फरमान जारी किया था .परंतु गिरफ्तारी के भय से सभी ने तत्काल ठाणे जिला सत्र न्यायालय के समक्ष पेश होकर गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए न्यायालय से विनंती थी थी. जिसके अनुसार न्यायाधीश खलिके ने 17 मई तक पांचों को गिरफ्तार न करने के लिए आदेश पारित करते हुए न्यायालय ने प्रत्येक को 50 हजार रुपया व्यक्तिक जमानत राशि भुगतान करने के आधार पर दिया है। परंतु ठाणे न्यायालय ने जमानत रद्द कर दिया तो ऐसी स्थिति में सभी के ऊपर गिरफ्तारी की लटकती तलवार कायम है .उद्योगपती राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम से बेस्ट डील टीवी कंपनी की स्थापना की थी, इसी कंपनी द्वारा विविध कंपनी के प्रोडक्ट की विक्री ऑनलाइन शॉपिंग व्यवसाय शुरु किया था। और इसी कंपनी द्वारा रवी मोहनलाल भालोटिया (59) निवासी .गोरेगाव-मुंबई स्थित की कोनगांव पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत भिवंडी तालुका के सरवली एमआयडीसी में (बेडसीट) चादर बनाने का कारखाना संचालित है. जहां से चादर विक्री करने के लिए बेस्ट डील टीवी कंपनी से से भेट कर भालोटिया को अक्षय कुमार,सोनाक्षी सिन्हा हे चित्रपट अभिनेते,अभिनेत्री ने उक्त कंपनी का पार्टनर बताते हुए कहा कि आप से बडे पैमाने पर व्यवसाय करेंगे जिसमें आपको लाखों रुपये का लाभ होगा .इस प्रकार से आश्वस्त करने के पश्चात भालोटिया ने विश्वास कर लिया .इसके बाद भालोटिया ने शिल्पा शेट्टी की कंपनी से ऑनलाइन शॉपिंग द्वारा चादर विक्री करने के लिए करारनामा किया.शुरु मे भालोटिया से अच्छा व्यवसाय हुआ इसलिए रवी भालोटिया ने लगभग डेढ से दो करोड़ रुपये का ऑनलाइन विक्री हेतु बेस्ट डील कंपनी को चादर दिया .करारनाम्यानुसार चादर विक्री होने के बाद 15 से बीस दिन में रवि भालोटिया को पैसे मिलना अपेक्षित था.परंतु समय से रकम न मिलने से इन्होने राज कुंद्रा को फोन कर 24 लाख 12 हजार 877 रुपया बकाया रकम की मांग की जिसपर कुंद्रा ने कहा कि चार महीने रूकिये उसके बाद तुरंत पैसे का भुगतान कर दिया जाएगा परंतु बकाया रकम का भुगतान अभी तक नहीं किया गया ।
इसलिए भालोटिया ने चार महीना प्रतीक्षा करने के बाद पुन: संपर्क कर पैसे की मांग की . जिसपर टालमटोल का उत्तर मिलने लगा जिसके बाद भालोटिया बेस्ट डील कंपनी के मालाड स्थित कार्यलय में गए तो वहां इन्हें कार्यालय में ताला लगा हुआ मिला .इसके बाद बेस्ट डील टीवी कंपनी गए वहां से भगा दिया गया जो भालोटिया ने शिकायत में बताया .इसी प्रकार पुन: पैसे की मांग की तो हाथपैर तोडने की धमकी दी थी । उक्त ठगी प्रकरण में ठाणे जिला सत्र न्यायालय के न्यायाधीश खलिके द्वारा दी गई जमानत आदेश प्रति उद्योगपती राज कुंद्रा अपने तीन पार्टनर सहित बुधवार की दोपहर 2 बजे के समय कोनगांव पुलिस स्टेशन में हाजिर हुए .परंतु पत्नी सिनेअभिनेत्री शिल्पा शेट्टी शुटींग में व्यस्त। होने के कारण अनुपस्थित रहीं।
उक्त अवसर पर राज कुंद्रा के सुरक्षा हेतु 10 बाउंसर तथा चार वकील सुरक्षा सहायता की फौज साथ में आई थी। कोनगांव पुलिस ने राज कुंद्रा सहित पार्टनर को वातानुकूलित रूम में बैठाकर दो घंटे तक पूछताछ की ।
उक्त अवसर पर कोनगांव पुलिस स्टेशन में उपस्थित राज कुंद्रा ने पत्रकारों से संवाद करते हुए कहा कि उक्त ठगी प्रकरण में हमे बिनाकारण फंसाया गया है उलटे रवि भालोटिया के ऊपर हमारी कंपनी का 8 लाख रुपया बाकी होने का आरोप लगाया है .
गौरतलब है कि सिने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी व उद्योगपती राज कुंद्रा यह दांपत्य ने बेस्ट डील कंपनी के माध्यम से विगत वर्षों में देशभर के अनेक व्यापारियों को फंसाया गया है जिसमें आज तक लगभग 18 करोड़ रुपयो के ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है .यह सभी प्रकार बहुत जल्द पुलिस द्वारा उजागर किया जाएगा, उक्त प्रकार की प्रतिक्रिया शिकायतकर्ता रवि भालोटिया ने व्यक्त की है।
Post a Comment
Blogger Facebook