सभी सीएमओ का बेतन रोकने का आदेश दिया
बांदा,14 मई 2017। (सन्तोष कुशवाहा ब्यूरो चीफ़ हिन्दुस्तान की आवाज़)।
उत्तर प्रदेश के चित्रकूटधाम मण्डल बांदा की बैठक समीक्षा बैठक में मण्डला आयुक्त अजय कुमार शुक्ला नें विद्युत अभियन्ता को तलब कर स्पष्टिकरण मांगा और बांदा व हमीरपुर के अधीक्षण अभियन्ता सहित अपर निदेशक स्वास्थ्य के विरुद्ध शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया। शासन के निर्देशानुसार सड़को को 15 दिनों में गड्ढा मुक्त करने और तालाबों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर कर कार्यदायी संस्था को कडे निर्देश दिये। सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों का बेतन रोकने का निर्देश दिया।
शनिवार को मयूर सभागार बांदा में आयोजित चित्रकूटधाम मण्डल बांदा उत्तर की मण्डलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त अजय कुमार शुक्ला नें बांदा, महोबा, चित्रकूट व हमीरपुर जिले के सभी विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बांदा जिले के खराब 98 विद्युत ट्रांसफार्मर के बदलने की धाीमी गति पर मुख्य अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया और अधीक्षण अभियंता बांदा, हमीरपुर की लचर कार्यप्रणाली पर प्रमुख सचिव को पत्र भेजने का निर्देश मातहत को दिया। तालाबों की धीमी खुदाई पर संयुक्त कृषि निदेशक सेकहा मण्डल के अन्तर्गत खोदे जा रहे तालाबों में तेजी लाई जाय और लक्ष्य के अनुसार कार्य पूरा किया जाय। आयुक्त श्री शुक्ला नें मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के अनुयसार 15 जून 2017 तक सूबे की सभी सडकों को गड्ढ़ा मुक्त करना शामिल है। लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत, मण्डी समिति नगरीय निकायों को निर्धारित तिथि तक कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया।
क्मिश्नर नें हैण्ड़पम्पों के लगाने के कार्य में तेजी लाने, अवशेष स्थनों की सूची मांगी, साथ ही रीबोर की रिर्पोट भी तलब की है। जहां बिजली कलनेक्शन नहीं हैं, वहां पेयजल योजनाओं को चालू रखने के लिए इसी मांह उसे पूरा करने के निर्देश दिया। श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराकर उनको सभी देय लाभ दिलाये जाय।
उपनिदेशक मण्डी एम0एम0 कान्त नें बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यों की स्वविकृति लेकर शीघ्र कार्य कराया जाएगा। निर्माण कार्य समय से पूरा कराते हुए उनको हैण्डोवर की कार्यवाही भी की जानी है। जिससे कार्यों की प्रगति और समाप्त होने की स्थिति पता चल सके।
जिलाधिकारी सरोज कुमार, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या एसएन त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे। रोस्टर के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण के निर्देश दिऐ। सबसे दूरथ केन्द्रों का सुपरवाईजर व सीडीपीओ निरीक्षण कर फोटो सहित आख्या भेजेंगे। उनकी टिप्पणी आख्या भेजें। आकस्मिक अवकाश की सूचना लेने के लिए बीएसए कार्यालय में कंट्रोलरूम बनाने का निर्देश दिया। जिसमें छुट्टी की सूचना का रिकार्ड रहेगा। सभी मण्डलीय अधिकारियों को जिलों का दौरा कर हर मांह निरीक्षण रिर्पोट नोडल अधिकारी डीडीएसटी को भेजने के निर्देश दिए।
आयुक्त नें प्रत्येक ग्राम पंचायत में चालू मनरेगा के अंतर्गत कम से कम एक-एक कार्य हर हाल में चालू रखनें को बहा इसमें बिलकुल लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालया में प्रातः 9 बजे 11 बजे तक जन समस्याओं की सुनवाई कर उनका उचित निस्तारण करें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियो ग्रसत विकलांगों के चिन्हीकरण के उदसीनता पर सख्त होते हुए कमिश्नर नें अपर निदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 ओमकार नाथ कौशल के खिलाफ शासन को पत्र लिखने तथा सभी मुख्य चिकित्सा अधिककारियों का बेतन रोकने के आदेश दिए। बैठक में जिलाधिकारी बांदा सरोज कुमार, चित्रकूट की मोनिका रानी सहित अन्य विभागों के मण्ड़लीय अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook