Ads (728x90)

मीरजापुर(आशीष तिवारी) राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार नगर निकाय निर्वाचक नामावली का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उपजिलाधिकारी सदर अविनाश त्रिपाठी ने रविवार को नगर के कई बूथों का भ्रमण कर नजर रखी। उपजिलाधिकारी सबसे पहले महुवरिया स्थित राजकीय इण्टर कालेज मे बने बूथ पर पहंुचे। जहां वार्ड संख्या 17 व 19 के बीएलओ से आवेदन पत्र प्राप्त कर जांच पड़ताल की। एसडीएम ने पाया कि दोपहर बाद तक वार्ड संख्या 17 में एक भी आवेदन पत्र प्राप्त नहीं हुए थे वहीं शुक्लहा वार्ड में जमा लगभग आधा दर्जन आवेदन पत्रों में खामियां पायी गयी। जमा आवेदन पत्र पर अभ्यथी ने ही समर्थक के स्थान पर साईन किया था। जिस पर उपजिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बन्धित समस्त आवेदको को बुलाकर दुरूस्त कराये जाने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी यहां से निकल नगर के माता प्रसाद, बीएलजे व घंटाघर में बनाये गये बूथो के साथ ही अन्य बूथो पर पहुंच निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी ने बूथो पर मोैजूद लोगों को आवाह्न करते हुए कहा कि नौ मई 2017 से 15 मई 2017 तक मतादाता सूची में नाम बढ़ाने, संसोधन अथवा विलोपन के लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन अपने मतदाता केन्द्र पर पदाभिहित बीएलओ को दे सकते हैं। जानकारी देते उपजिलाधिकारी सदर ने बताया कि आयोग द्वारा निर्गत आदेश के अनुसार कोई व्यक्ति अपना अथवा अपने परिवार का आवेदन पत्र एक साथ जमा कर सकता है। परन्तु किसी व्यक्ति अथवा राजनैतिक दल के प्रतिनिधि द्वारा थोक में दावे/आपत्ति प्रस्तुत नहीं कर सकता। एसडीएम ने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि दावे और आपत्तियों की जांच पड़ताल व पूछताछ करने के बाद संतुष्ट हो कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवर्धन/विलोपन के आवेदन पत्र पर उसी भाग संख्या के किसी मतदाता से सहमति अवश्य ली जाय।




















Post a Comment

Blogger