कलेक्ट्रेट में कोटेदार के खिलाफ प्रदर्षन करते ग्रामीण
कन्नौज (अनुराग चौहान ) ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में कोटेदार के खिलाफ प्रदर्षन करते हुए राषन कार्ड में धांधली व खाद्यान्न की कालाबाजारी के गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणांे ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।विकास खण्ड कन्नौज के भिदासिन के ग्रामीणों का कहना था कि कोटेदार शेर सिंह ने अपात्र व मृतक तथा बाहर रहकर सरकारी नौकरी करने वाले अपात्र ग्रामीणों के गृहस्थी राषन कार्ड बनवा लिए हैं और खाद्यान्न की कालाबाजारी की जा रही है। जिस कारण पात्र ग्रामीणों को उनके हक का राषन नहीं मिल पा रहा है। जबकि कई बार प्रयास के बाद भी पात्र ग्रामीणों के राषन कार्ड नहीं बनवाए गए। ग्रामीणों ने भारी मात्रा में खाद्यान्न की कालाबाजारी किए जाने का आरोप लगाया है। इस दौरान ग्राम प्रधान ब्रजभान सिंह, रमेषचन्द्र, सुखदेवी, सविता, सुषमा देवी, नेहा, श्याम सिंह, तारावती, आछेलाल, दुलारी, वंदना, मुन्नी देवी, ध्यान वती, अनिल कुमार, रामप्रकाष, रामकिषोर, सुनीता कुषवाहा, संगीता, सोनी, प्रीती पाल, मनोरमा, भारत सिंह, शारदा देवी, राम निवास, सतेन्द्र, जसवंत, सुमित्रा, विनोद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook