Ads (728x90)

नालासोपारा । महावितरण हरवक्त अपने आप को घाटे में बाताती है । वही देखा जा रहा है कि कितने महावितरणे के ऐरिया के इंजिनियर और वसई तालुका के बडे अधिकारी पैसे लेकर कितने लोगो को अवैध रुप से कांटे पर बिजली चलाने की अनुमती देते है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नालासोपारा मे प्रभाग चाल साडी कंपाउंड धानिव बाग ऐरिया के कितने लोग अवैध रुप से कितने दिनो से कांटे पर लाईट चला रहा है। जो कि महावितरण के वसई के अधिकारी और इंजीनियर के साठ -गाठ से चलाई जा रही है। जो कि महावितरण कपनी नाम पर नही जाता है बल्कि वहां के अधिकारियो के पास जाता है। ऐसे वसई के कितने अधिकारी है जो कि अपने जेब भरते है ना की महावितरणके लिए? ऐसी बहोत से बिल्डिर है जो कि पैसे देकर अपने लोगो की लाईट और मिटर भी चालू करावा लेते है। वही मिटर से वहां के लोगो एसी, पंखा और कितने चिज चलाते है। लेकिन उनका बिल कम आता है। जो लोक एक पंखा लाईट बील चला रहा है। उनका बिल अधिक आता है। और कितने जगहो पर लाईट बिल भी सालो से नही आ रहा है।

Post a Comment

Blogger