कोरबा,हिन्दुस्तान की आवाज, दीपक गुप्ता
क्योंकि ट्रांसफर सूची में कई और भी आईएएस अफसरों के नाम शामिल हैं लेकिन कोरबा कलेक्टर पी दयानंद को लेकर जिस प्रकार से न केवल कांग्रेस बल्र्कि भारतीय जनता पार्टी का एक गुट विशेष कार्य कर रहा था, उसे भी ट्रांसफर की एक वजह मानी जा रही है।
मोहम्मद कैसर अब्दुल हक कोरबा के नए कलेक्टर होंगे। पी दयानंद को बिलासपुर के कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया गया है।
वर्ष 2015 में कोरबा कलेक्टर के रूप में ज्वाइनिंग करने के बाद पी दयानंद ने कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए नयी संस्कृति विकसित की। स्थलीय मौका-मुआयना करने से लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठकें कर ग्रामीण क्षेत्रों तक सरकारी योजनाओं को कार्यान्वित करने पर जोर दिया।
बेजा कब्जा,गैरकानूनी काम और नेताओं की सरपरस्ती में चलने वाले कई कामों पर भी रोक लगी। कलेक्टर के कई फैसलों से कोरबा के राजनेता प्रभावित हुए। मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों तक शिकायतें की गयी।
इनमें सत्तारूढ़ दल से लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस के भी नेता रहे। कोरबा विधायक जय सिंह अग्रवाल और कलेक्टर के बीच विवाद समय-समय पर अखबारों की सुर्खियां बना।
हाल में भाजपा नेता व पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने भी आदिवासी विकास मंत्री केदार कश्यप के सामने सुराज शिविर में भ्रष्टाचार की शिकायत की थी।
कंवर ने आरोप लगाया था कि अफसर कमीशनखोर हो गए हैं और भाजपा की छवि धूमिल कर रहे हैं। इसके ठीक अगले दिन कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के कोरबा प्रवास के समय भी पी दयानंद की शिकायत की गयी।
कोरबा कलेक्टर के ट्रांसफर होने की खबर फैलते ही राजनीतिक क्षेत्रों में यह बहस तेज हो गयी है कि दबाव में किया गया ट्रांसफर है या फिर पी दयानंद की कार्यशैली को देखते हुए कोरबा के बड़े शहर बिलासपुर का कलेक्टर बनाकर बेहतर पोस्टिंग दी गयी है।
-----------------------------------------------------------------------------------
Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook