Ads (728x90)

एक मई का रही मनहूस तारीख 


प्रतापगढ़ (प्रमोद श्रीवास्तव) : 1 मई 2017 का दिन शायद ही कुंडा इलाके के लोग और यहां की पुलिस भूल पाए। 1 मई का सोमवार का दिन कुंडा के लिए काला सोमवार साबित हुआ। जैसे ही सुबह हुई चारो तरह से लाशों के मिलने की सूचना पुलिस को मिलने लगी, जो कि देर शाम तक चलती रही। पूरे सर्किल की पुलिस दिन भर हलकान रही। कही हत्या तो कही दुर्घटना की वजह से तहसील में 1मई को कुल पांच लाशें मिली। चारो तरह लोगो का आक्रोश , चीत्कार और रोने की आवाज से समूची तहसील गमगीन हो गई। कुंडा तहसील में 1मई को कुल पांच लाशें मिली । पूरे सर्किल में दुर्घटना से तीन तो हत्या से दों लाशें मिली।हत्या में मृतक के परिजनो ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को खदेड़ा तो कही मुर्दाबाद के नारे लगाए। पुलिस दिन भर लाशों का पीएम करवाने और अनियंत्रित स्थिति को संभालने में ही लगी रही। 1- हथिगवां थाना इलाके के बेंती मजरे दारा नगर निवासी मूर्ति देवी (42 वर्ष ) संग्रामगढ़ सीएचसी में स्टाफ नर्स के रूप में तैनात थी। वह अपने ड्राइवर प्रदीप कुमार (34वर्ष) के साथ अपने चाचा अवतार की नातिन की शादी में शामिल होने के लिए कार से निकली। कार जब कुंडा कोतवाली के गोलहा बेतीं मार्ग पर दुअर नाले के पास पहुची , वैसे ही कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। रात का समय होने के कारण किसी को जानकारी न मिल सकी। और सुबह तक दोनों लोगो की मौत हो चुकी थी। 2- कुंडा कोतवाली के ताजपुर मजरे ढिकुही के प्रधान कमला प्रजापति का पुत्र अभिषेक (23) वर्ष, 27 अप्रैल को घर से लापता हो गया था, जिसकी लाश गांव से कुछ दूर कुएं में मिली । लाश मिलते ही मृतक के परिजनों ने आरोपियों के घर तोड़फोड़ करते हुए वाहनों को आग लगा दी। कई थानों की फोर्स ने किसी तरह घटना पर काबू पाया। 3- महेशगंज इलाके पुरमई सुल्तानपुर के बलराम शुक्ल का पुत्र शशांक 14 वर्ष बाघराय इलाके के कसहर गांव में 28 अप्रैल को बारात गया था, जहां डीजे लो लेकर गांव वालों और बारातियों में मारपीट हो गई। तभी से शशांक गायब हो गया था। 1 मई को अचानक उसकी लाश गांव के कुएं में मिली। लाश को पीएम को लेकर जाते समय मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लाश को लेकर डेरवा और सगरा सुंदर पुर मार्ग जाम कर दिया। कई थानों की फोर्स ने किसी तरह समझाकर जाम खुलवाया और लाश को पीएम के लिए भेजा।

Post a Comment

Blogger