Ads (728x90)


मीरजापुर, हिन्दुस्तान की आवाज ( संतोष गिरी )

मीरजापुर। जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे के निर्देश के क्रम में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने आज पूर्वाह्न 9.00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सभी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलापूर्ति अधिकारी कार्यालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, जिला बचत अधिकारी कार्यालय, सर्वेयर खनिज अधिकारी कार्यालय,पशुचिकित्साधिकारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय में उपस्थित होकर जनता की समस्याओं को सुने पर ऐसा नही किया जा रहा है। उन्होने अनुपस्थित अधिकारियों से दो दिन में स्पष्टीकरण मागे जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षणोपरान्त सभी अनुपस्थित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में अधिकारी पूर्वाह्न 9.00 बजे कार्यालय में बैठना सुनिश्चित करें तथा जनता की समस्याओं को सुने। उन्होने कहा कि आगे भी निरीक्षण किया जायेगा समय से कार्यालय न पहुॅचने वाले अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Blogger