Ads (728x90)

भिवंडी, हिन्दुस्तान की आवाज , (एम हुसेन)

प्रसिद्ध भोजपुरी गायक, अभिनेता एवं भाजपा साांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार को भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में भिवंडी वासियों का मन मोह लिया .गौरतलब है कि भिवंडी मनपा चुनाव के लिए अंजूरफाटा व भंडारी कंपााउड स्थित आयोजित सभा में भिवंडी की सम्मानित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं। इसी के साथ चुनावी गीत प्रस्तुत कर उत्तर भारतीय मतदारों में भारी उत्साह निर्माण किया .मनपा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए भाजपा के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष, सासद व अभिनेता मनोज तिवारी ने भिवंडी में दो सभा में भाग लिया। उक्त अवसर पर सांसद व भाजपा विभागीय अध्यक्ष कपिल पाटिल,विधायक महेश चौघुले,भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी,भाजयुमोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश ( बबलू ) पाटिल,भोजपुरी अभिनेत्री सुभी शर्मा,भाजपा उम्मीदवार निलेश चौधरी, योगिता पाटिल ,अस्मिता चौधरी ,हनुमान चौधरी, यशवंत टावरे, शंकर टावरे, प्रकाश टावरे ,सुरेश गडा , शिलानंद झा, दीपक झा ,सुगंधा टावरे ,ममता परमाणी ,प्रेमनारायण रॉय ,महेश पाटिल ,राकेश ओस्तवाल, मनोज सिंह ठाकुर आदि मान्यवर उपस्थित थे .उक्त अवसर पर अपने संंबोधन में मनोज तिवारी ने कहा कि बहुत दिनों से भिवंडी वासियों से भेट करने की मेरी इच्छा थी .भिवंडी की जनता के प्रेम के लिए मैं पहली बार भिवंडी आया हूं.मेरे भोजपुरी चित्रपट हिट की फ्लॉप है यह प्रथम भिवंडी में ही तय होता है .मित्रों मेरा पहला चित्रपट `ससुरा बडा पैसेवाला ' जो पहली बार भिवंडी में सुपरहिट हुआ.दरोगाबाबू, आय लव यू, देहातीबाबू आदि चित्रपट हिट हुआ. जिसे भिवंडीकरों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया जिसे मैं सदैव याद रखा हूं . भिवंडी सासद कपिल पाटिल ने मुझे प्रचार के लिए आने की विनंती की जिसे मैं स्वीकारते हुए तुरंत तैयार हुआ।मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यही सपना है ' सबका साथ ,' सबका विकास ' इस घोषणेनुसार जनता के विकास कार्यों को भाजपा ने हाथ में लिया है . मैं आप को बताऊं कि दिल्ली महानगरपालिका चुनाव भाजपा विजय प्राप्त करने में सफल हुुई है .प्रत्येक मतदाताओं की अपेक्षा पूर्ण करने के लिए हमने वचन दिया था .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दिशा लक्ष लेते हुए मतदारों ने अच्छा प्रतिसाद दिया. आज इसी धरती पर भिवंडी के विकास के लिए मैं वचन देता हूं .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकास कार्यक्रम भिवंडी में भी शामिल किया जाएगा .सासद कपिल पाटिल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने करोड़ों रुपये की निधि भिवंडी को दिया है .भविष्य में भी अधिकाकाधिक निधि देने के लिए मेरा हर संभव प्रयास रहेगा जिसका मैंं वचन देता हूं। सासद मनोज तिवारी ने उक्त प्रकार का आश्वासन दिया जिसपर उत्तर भारतीय समाज बडी प्रसन्नता के साथ भाजपा के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए संकल्प लिया है। उक्त कार्यक्रम के आयोजक भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने सासद मनोज तिवारी, उत्तर बिहार झारखंड मंच आदि के प्रति आभार प्रकट किया। मी काठी नं घागड घेऊद्या की रे..,,

महाराष्ट्र में गीत के माध्यम से बडी क्रांती शुरू है. महाराष्ट्र की जनता ने सदैैव मुझे प्रेम दिया है .दिल्ली में महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मी काठी नं घोंगड घेऊद्या की रे ... हे लोकप्रिय गीत गाये थे जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए थे ` भिवंडी महोत्सव ' के लिए भिवंडीकरों को भोजपुरी व मराठी गीतों की मेजबानी करने के लिए चुनाव के बाद भाजपोत्सव का आयोजन करने के लिए `भिवंडी महोत्सव ' का आयोजन करेंं उक्त कार्यक्रम में मैं अवश्य भाग लूंगा। ऐसा आश्वासन अभिनेता व सासद मनोज तिवारी ने दिया है। .

Post a Comment

Blogger