Ads (728x90)

कोरबा ( दिपक गुप्ता )  करतला तहसील के ग्राम पंचायत तुमान के सरपंच श्रीमती तिहारिन बाई एवं उसके पति कन्हैया द्वारा सचिव ग्राम पंचायत तुमान को बलपूर्वक कार्य कराने के संबंध में सचिव नंदकुमार चौकसे द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला को लिखित शिकायत किया गया हैं शिकायत में सचिव द्वारा लिखा गया हैं कि ग्राम पंचायत तुमान के सरपंच श्रीमती तिहारिन बाई कंवर एवं उनके पति कन्हैया के द्वारा सचिव नंदकुमार चौकसे के ऊपर राशि आहरण एवं पंचायत के अन्य कार्यों को कराने हेतु दबाव बनाया जाता हैं एवं उनके द्वारा स्पष्ट तौर पर बोला जाता हैं कि तुम सचिव हो अर्थात् सरपंच का नौकर और नौकर बनकर मेरे घर में आकार काम करो, जैसा मैं बोलता हूँ वैसा काम करो, तुम सिर्फ दस्तखत करो अन्यथा तुम्हें नहीं रखेंगे या किसी अन्य मामले में फंसा देंगे एवं उसके पति कन्हैया शराबी प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं , और उसके द्वारा शराब पीकर मुझे गाली गलौच किया जाता हैं, और बोलता हैं कि मैं सरपंच हूँ मैं जैसा कहूंगा वैसा आपको करना पडेगा अन्यथा आपको नहीं रखूंगा ।सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत की बातों को भी नहीं माना जाता हैं और ना ही विरोधी पक्ष शौचालय को बनाया गया हैं एवं मजदूरी भुगतान की राशि को बांटने नहीं देते हैं । सिर्फ राशि मुझे निकालकर दो बोलते हैं । सचिव द्वारा वित्तीय प्रभार से मुक्त करने का निवेदन किया गया हैं ।

Post a Comment

Blogger