Ads (728x90)

कलेक्ट्रेट में मौजूद ग्रामीण


कन्नौज (अनुराग चौहान)  सत्ता की हनक और दबंगई के बल पर ग्राम प्रधान ने राषन उठान नहीं होने दिया। इससे ग्रामीणों में राषन नहीं मिल सका। लामबंद ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्षन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और जांच की मांग की है।

ग्रामसभा बरौली के ग्रामीणों ने कहा कि गांव के ही ब्रजकिषोर पुत्र जिब्बा ने राषन कोटेदार के विरूद्ध काष्तकारों के फर्जी हस्ताक्षर कर षिकायत की। इस पर पूर्ति निरीक्षक ने मौके पर जाकर ग्रामीणों ने सभी बिन्दुओं पर बात की और षिकायत को गलत पाया गया। आरोप है कि ग्राम प्रधान ओमवीर ने सत्ता की हनक में जिला पूर्ति अधिकारी को राषन उठान रोकने के लिए कह दिया। जिस कारण उठान नहीं हो सका और ग्रामीण परेषान हैं। ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ प्रदर्षन कर रहे ग्रामीणों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान राम आसरे पुत्र डल्ला, प्रेमादेवी, नागेन्द्र, आरती, मोनिका देवी सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger