भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी तालुका के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालोों को पानी के लिए दर दर भटकनाा पड रहा है विशेष रूप से महिलाओं को हंडाभर पानी के लिए दूर दूर तक जाना पडताा है। वहीं दूसरी ओर भिवंडी ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित डाईंग कंपनियों में बडे पैमाने पर उपयोग होने वाले पानी टँकर द्वारा आपूर्ति की जा रही है। गौरतलब है कि पानी उपलब्ध कराने के लिए बोअरवेल कराया गया है परंतु ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराने की उपेेक्षा पानी की धडल्ले से विक्री की जा रही है जिससे शासन का राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है और ग्रामीणों को पानी के लिए भयंकर किल्लत का सामना करना पड़ता है। बता दें कि भिवंडी सहर से सटे सैकडो डाईग,यंत्रमाग कारखाने,साइजिंग में टँकर द्वारा अवैध रूप से पानी आपूर्ति कर लाखो रुपये कमाई करते हुए शासन का राजस्व का बडा नुकसान किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।इसी प्रकार टँकर माफिया बोअरवेल से पानी भरते हैं जिसकारण क्षेत्र के नागरिकों को पानी की भयंकर किल्लत से जूझना पड़ता है । उक्त समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए गत दिनों श्रमजिवी संघटना के पदाधिकारी तानाजी लहांगे द्वारा की गई शिकायत पर महसूल विभाग ने पाच गावं में 12 बोअरवेल सिल कर दिया है .इसी दरम्यान भिवंडी तालुका के कवाड ग्रामपंचायत सीमांतर्गत एक खेत में कुआं खोदकर उसमें बोअरवेल द्वारा पानी भरकर जमा किया जारहा है । इसके बाद इस पानी की विक्री डाईग कंपनियों में करके गोरख धंदा टँकर माफियाओ द्वारा शुरू किया जा रहा है .तथा विश्वभारती फाटा,वाघीवली, सोनटक्का, कासपाडा, दुमाडापाडा सहित पाच गावं में महसूल अधिकारियों ने 12 बोअरवेल सिल कििया है .
Post a Comment
Blogger Facebook