पीएम हाउस में मौजूद मृतक के परिजन
कन्नौज ( अनुराग चौहान ) मामूली कहासुनी से गुस्साए युवक ने अपने ही सगे भाई को मारपीट कर दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सदर कोतवाली के फतुआपुर गांव निवासी मीरा देवी पत्नी सर्वेष कटियार ने तहरीर में कहा कि रविवार की रात करीब 9 बजे जेठ रमेष चन्द्र पुत्र स्व. सोनेलाल व उनके पुत्र रोहित, मोहित, पत्नी गीता ट्रैक्टर के भूसे को रास्ते से हटाने को लेकर मारपीट व गाली गलौज करने लगे। इसके बाद पति जान बचाकर छत पर भाग गए। लेकिन यह लोग पीछा करते हुए पहुंचे और मारपीट करने लगे। आरोप है कि मारपीट के दौरान पति सर्वेष को उठाकर दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया। इससे पति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Post a Comment
Blogger Facebook