Ads (728x90)

कन्नौज, हिन्दुस्तान की आवाज, ( शिवम् गुप्ता )

कन्नौज / सौरिख पुलिस को तिर्वा रोड स्थित अंकल ढाबा पर कल एक लेडीज काले रंग का बैग मिला है। पुलिस ने आस पास के लोगों से काफी पूछताछ की मगर पता नही चला कि ये बैग किसका है पुलिस उस बैग तो थाने ले आई और जब उस बैग की तलासी ली तो उस बैग में 2770 रूपए मिले जिसमे एक 500 का नोट फटा हुआ था और जिसमे मेकप का भी सामान था। पुलिस ने ये गुहार लगाई है जिस किसी का भी हो बो महिला महिला थाने आकर अपना बैग ले जाये।

Post a Comment

Blogger