Ads (728x90)


-खतौनी में नाम चढ़ने के बाद भी राजस्वकर्मी बने हुए है खामोश


मीरजापुर ( संतोष गिरी ) राजस्व कर्मियों की उदासीनता और मनमानी तथा पुलिस की लापरवाही से भूमि विवाद के मामलों का निपटरा नहीं हो पा रहा है दबंग और भूमाफिया किस्म के लोग सीधे-साधे और गरीब लोगों को कब्जा तो दूर की बात रही मौके पर फटकने तक नहीं दे रहे है। ताजा मामला कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के सबरी चुंगी हरजिन बस्ती का होना बताया जा रहा है। बस्ती निवासी उषा देवी पत्नी पर्रा सोनकर ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए आरोप लगाया है कि दबंग लोग उसकी जमीन पर कब्जा लेने नहीं दे रहे है यहां तक उसके पड़हे को भी उजाड़कर फेंक दिए है। जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में उसने बताया है कि 2012 में उसने एक लाख सत्तर हजार में मौजा खंदवा में जमीन बैनामा रजिस्ट्री कराया हुआ था। दाखिल खारिज होने के बाद खतौनी में उसका नाम भी चढ़ गया है। बावजूइ इसके विपक्षी एक साजिश के तहत उसे बसने नहीं दे रहे है। मौके पर वह मड़हा डाल कर रह रही थी, लेकिन दबंगों द्वारा उसके मड़हे को उजाड़कर फेंक दिया गया और बराबर जानमाल की धमकी दिए जा रहे है। डीएम से गुहार लगाते हुए पीड़िता ने बताया है कि उनका पति अर्ध विक्षिप्त है तथा बच्चे दो बच्चे है वह किसी प्रकार से मेहनत मजदूरी की परिवार का खर्च चला रही है। ऐसे में वह बराबर डरी सहमी होने के साथ ही न्याय के लिए दर-दर भटकने को भी विवश है। जिलाधिकारी को उसने बताया है उसके विपक्षी उक्त जमीन को किसी अन्य को बेचने की फिराक में है। ऐसे में उसने न्याय की गुहार लगाते हुए उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कब्जा दिलाने की मांग की है ताकि वह अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर सके।

Post a Comment

Blogger