प्रतापगढ़ (प्रमोद श्रीवास्तव) जिले में शासन के निर्देश पर अपर आयुक्त इलाहाबाद कमलेश सिंह । चंद्रधर यादव समाधान दिवस कोतवाली मानधाताप्रतापगढ़ का आकस्मिक किया निरीक्षण उसी समय को देखकर लेखपालो ने कहा कि हम पूर्व सरकारों के समाजवादी पेंशन व राशन कार्डो का सत्यापन जो निर्देश योगी सरकार ने दिया उसका जिले के सभी लेखपाल ने बहिस्कार करने का निर्णय लिया गया यह बातें जिला लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष ऐनुल हसन ने समाधान दिवस के समय कही। अपर आयुक्त कुछ कहने से बचते रहे मांधाता कोतवाली के बाद दोनों अधिकारी रानीगंज कोतवाली समाधान दिवस का निरीक्षण करने चले गए
Post a Comment
Blogger Facebook