Ads (728x90)

मीरजापुर(आशीष तिवारी) वैचलर कल्चर वेलफेयर सोसायटी एवं एक्सप्रेस न्यूज के संयुक्त तत्वावधान में रविवार की दोपहर नगर स्थित जेसी बाल मंदिर प्रांगण मे डांस आडिशन के दूसरे चरण में पूर्वांचल से आये भारी संख्या में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजित प्रतियोगिता के दौरान भाग लिए दो सौ बच्चों में 40 बच्चे चयनीत किये गये। प्रतिभाओं के संवर्धन हेतु एक्सप्रेस न्यूज एवं वैचलर कल्चर वेलफेयर सोसायटी द्वारा डांस टू एक्सप्रेस के नाम से डेन टीवी के 158 नं. चैनल पर प्रत्येक शनिवार व रविवार को प्रसारण किया जायेगा। जिसमें जनता द्वारा वोटिंग सिस्टम से बच्चो को प्रोत्साहित करने हेतु आम जनमानस से मोबाइल से एसएमएस द्वारा वोटिंग कर बच्चों के उत्साह बर्द्धन करने की अपील की। प्रतियोगिता को सफल बनाने में एक्सप्रेस न्यूज चैनल के ब्यूरो चीफ शीबू अंसारी व वैचलर कल्चर वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक प्रदीप कुमार यादव के साथ ही दिलीप यादव, शिवराज सोनकर, संतोष आदि का अथक प्रयास रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रिया पाण्डेय ने की। इस मौके पर इम्तियाज,निशांत, शुभम, हनी सिंह, विशाल, अभिषेक, मुस्कान, अलका, महबूब, इरफान, मेराज आदि मौजूद रहे।





Post a Comment

Blogger