समाधान शिविर में हजारों की भीड़ के बीच चलती रही नोंकझोंकखूब हुई तू-तू-मैं-मैं… केदार कश्यप चुपचाप देखते रहे तमाशा
कोरबा 17 मई 2017 ( दीपक गुप्ता )
पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर आज अपना आपा खो बैठे…पहले तो वो कलेक्टर पर भड़क गये और फिर शिक्षा मंत्री केदार कश्यप के हाथ से माइक छिन ली। पूरा नाटक हजारों की भीड़ में मंच पर लोक समाधान शिविर के दौरान हुआ.. । कोरबा के करतला में लोक सुराज अभियान के शिविर में ओडीएफ में हो रहे भ्रष्टाचार के ….मुद्दे पर पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर और कोरबा कलेक्टर पी.दयानंद मंच पर ही भड़क गये। कोरबा के करतला विकासखंड के ग्राम पकरिया में समाधान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमे शिक्षा मंत्री केदार कश्यप भी पहुंचे थे। मंत्री जी ने जब गांव में शौचालय निर्माण की जानकारी चाही । कोरबा कलेक्टर करतला विकाखंड को ओडीएफ किये जाने की जानकारी दे ही रहे थे कि तभी मंच पर बैठे पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने मंत्री केदार कश्यप से माईक छीन ली और कलेक्टर को जमकर खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी। करतला विकासखंड के कई गांव में शौचालय निर्माण अधूरे होने की हकीकत बयां करते हुए जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निषान लगा दिया । पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के इस बयान के बाद कलेक्टर पी.दयानंद भी शांत नहीं रहे और कलेक्टर ने भी मंच से ही ननकीराम कंवर के सवालो पर जवाब देना शुरू कर दिया। भरी सभा में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर और कलेक्टर पी.दयानंद के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। इस नजारे को देखकर मंत्री केदार कश्यप भी भौचक्के रह गये।
Post a Comment
Blogger Facebook