Ads (728x90)

लखीमपुर खीरी (मोहम्मद रिजवान) मोहम्मदी खीरी तहसील दिवस उपजिलाधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ठीक 10:00 बजे ब्लाक सभागार में पहुंचे तहसीलदिवसाधिकारी एवं आज वर्ष के पहले तहसील दिवस में शिकायत कर्ताओं की संख्या अधिक रही इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी एलडी भारती कोतवाली निरीक्षक गुलाब शंकर पांडे बरवर चौकी इंचार्ज अतुल कुमार तहसीलदार रमेश मोर्य नायब तहसीलदार ओपी मिश्रा कानूनगो बदन सिंह यादव विडियो मोहम्मदी व् विडिओ पसगवा एसडीओ संजय कुमार शिक्षा विभाग पसगवां संतोष सिंह नगर पालिका परिषद मोहम्मदी आनंद श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी व् कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger