Ads (728x90)

सभी राजकीय पक्ष के उम्मीदवारों में आदर्श आचारसंहिता की दहशत।

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी महानगरपालिका का चौथा सार्वजनिक चुनाव के पार्श्ववभूमीपर आदर्श आचारसंहिता पर पूूर्ण रूप से अमल करने व चुनाव में होने वाले गलत व्यवहार को रोकने के लिए राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार मनपा आयुक्त तथा चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ.योगेश म्हसे नें चार विशेष पथक स्थापन किया है जो चुुना व लडने वाले राजकीय पक्ष के उम्मीदवारों पर कडी नजर रखते हुए नियम कायदा व आचारसंहिता भंग करने पर वीडीओ कॅमेरा द्वारा वॉच रखकर कडक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। चुनाव पारदर्शक हो व आदर्श आचारसंहिता का पूर्ण रूप से पालन हो। इसलिए मनपा सभागृह में कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था .मनपा आयुक्त के मार्गदर्शन में चुनाव कर्मचारी भी सतर्क हो गए हैं .उम्मीदवारों द्वारा प्रभाग में प्रचार शुरु कर दिया गया है । इसलिए मनपा का दक्षता पथक उनका वीडीओ शुटींग व कॅमेरा फोटो निकालकर पंजीकरण शुरु किया है .इसलिए सभी राजकीय पक्ष के उम्मीदवार व पदाधिकारी में दहशत का माहौल है .भिवंडी मनपा चुनाव का कामकाज शुरू होतेे ही आचारसंहिता व नियम कानून पर अंमल योग्य रीति से हो इसके लिए मनपा सभागृृह में चुनाव अधिकारी ,कर्मचारी वर्ग की विशेष बैठक आयोजित की गई थी .उक्त बैठक के लिए उप जिलाधिकारी तथा आचारसंहिता प्रमुख शिवाजी पाटिल ,नंदकुमार कोष्टी. उपायुक्त विनोद शिंगटे आदि वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे .उक्त अवसर पर मतदारो को प्रलोभन दिखाने ,विनापरवाना बॅनर,फलक ,मंडप व स्टेज का उपयोग करना,प्रचारसभा व इसके लिए परवानगी वाले वाहन , उम्मीदवारों द्वारा खर्च में दर्शाया गया विज्ञापन ,आर्थिक गैर व्यवहार ,दारू का गैरप्रकार व चुनाव के दौरान होने वाले गैरव्यवहार को रोकने के लिए भिवंडी मनपा द्वारा शहर के नदीनाका ,साईबाबानाका ,अंजूरफाटा,कारिवली ,मिल्लतनगर ,पोगाव इन स्थानों पर चेकपोस्ट निर्माण कर 10 कर्मचारियों पर आधारित पथक इसी प्रकार उम्मीदवारों पर नजर रखने के लिए तीन पथक गठित किया गया है .उक्त पथक में मनपा कर्मचारी ,पुलिस ,विक्रीकर ,आयकर ,उत्पादन शुल्क ,परिवहन अधिकारी व कर्मचारी आदि की नियुक्ति की गई है .चुनाव में गैरप्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए नागरिकों को टोल फ्री क्रमांक 18002331102 का प्रयोग करने के लिए आवाहन मनपा आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे नें किया है .मनपा चुनाव में आचारसंहिता लागू होने के बाद से आज तक 531 बॅनर्स ,169 झंडा निकाला गया है तथा आचारसंहिता को भंग करने वाले 2 व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है उक्त प्रकार की जानकारी मनपा आयुक्त ने दी है।

Post a Comment

Blogger