एक महिने में 33 घायल व 8 लोगो की मृत्यू
मुंबई ( संवाददाता ) – मुंबई यह देश की आर्थिक राजधानी है इस आर्थिक राजधानी में दुर्घटना पैमाने पर घटित होते रहता है. इन दुर्घटना में आग लगना , घर गिरना , वाहन अपघात, समुद्र गिरकर मृत्यू होना, इत्यादि जैसे दुर्घटना का समावेश है. मुंबई अग्निशमन दलने पेश किए रिपोर्ट के अनुसार जनवरी इस एक महीने में 706 दुर्घटना घटित हुवा. जिसमे 33 लोग घायल हुवे 8 लोगो की मृत्यू हुई कहा गया है.
मुंबई पालिका अग्निशमन दलने 1 से 31 जनवरी 2017 इस महीने की दुर्घटना की रिपोर्ट स्थायी समिती में पेश किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार जनवरी महीने में विविध प्रकार की 706 दुर्घटना हुई. जिसमे 33 लोग घायल हुवे और 8 लोगो की मृत्यू हुई यह कहा है. पिछले सप्ताह लगभग 154 दुर्घटना घटित हुई है जिसमे दो मृत्यू और 8 लोग घायल हुवे है. दिन में लगभग 22 -23 दुर्घटना होती है जिसमे एक लोग घायल होते है यह रिपोर्ट में कहा गया है. 1 से 15 जनवरी इस समयावधि में आग लगने, नाले में गिरने, वाहन अपघात, समुद्र में डूबने, घर की छत गिरने, इस तरह की 312 दुर्घटना हुई है. जिसमे 16 लोग घायल हुवे और 3 लोगो की मृत्यू हुई है. घायल 16 लोगों में 15 पुरुष व एक महिला घायल हुवे है और तीन पुरुष की मृत्यू हुई है झाले. इन तीन में से एक की समुद्र में डूबकर और दूसरे की नाले में गिरकर और तीसरे की घर गिरने से मृत्यू हुई है. तथा 15 से 31 जनवरी इस समयावधि में 394 दुर्घटना हुई है जिसमे 17 लोग घायल और 5 लोगो की मृत्यू हुई है. पाच मृत्यू में से एक की घर में मृत्यू हुई है. दुसरे ने आत्महत्या किया है और बाकी के तीनों का आग में जलकर मृत्यू हुई है. एक महीने में 706 दुर्घटना होने से मुंबईकरो के लिए चिंता का विषय है यह कहा जारहा है.
Post a Comment
Blogger Facebook