Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन। भिवंडी महानगरपालिका सार्वजनिक चुनाव आगामी 24 मई को होने वाला है जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से सक्रिय हैं। उक्त चुनावी गहमागहमी के बीच आरोपी द्वारा देशी कट्टा व जीवित कारतूस सहित चुनाव में गडबडी फैलाने की तैयारी करने की सूचना शांतीनगर पुलिस को प्राप्त हुई थी । सूचना के अनुसार शांतीनगर पुलिस ने रविवार को सायंकाल गायत्रीनगर क्षेत्र स्थित जाल बिछा कर कट्टा व जीवित कारतूस सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम .मोहम्मद आजम खलीक खान ( 28 निवासी .न्यू आझादनगर ) है. जो जीवित कारतूस व देशी कट्टा लेकर अनुचित प्रकार की घटना अंजाम देने के लिए तैयारी में था। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही शांतीनगर पुलिस ने जाल बिछाकर कार्रवाई की .मोहम्मद आजम के पास से 5 हजार 500 रुपये कीमत का देशी कट्टा व 100 रुपये कीमत का एक जीवित कारतूस जब्त किया है .इस मामले की विस्तृत जांच शांतीनगर पुलिस स्टेशन के एपीआय वी.एस.आलेवार कर रहे हैं .

Post a Comment

Blogger