Ads (728x90)

मुंबई /  रेल मंत्री सुरेश प्रभु,  ने आज मुंबई से करमाली तक की भारत की पहली तेजस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अतिरिक्त उन्होने कई यात्री सुविधाओं का उद्घाटन / लोकार्पण किया जिस मे कुर्ला, घाटकोपर व वडाला रोड में आपातकालीन चिकित्सा कक्ष, डॉकयार्ड रोड और ठाकुर्ली में बुकिंग कार्यालय, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई में रूफ टॉप सोलर पावर सिस्टम, कल्याण में पैदल ऊपरी पुल, कुर्ला और दादर में एस्केलेटर, दादर और कल्याण में हाई वॉक एवं लिंक; ठाकुली में समर्पित होम प्लेटफार्म, दादर, कुर्ला, ठाकुर्ली, वडाला रोड और चेंबुर में पैदल ऊपरी पुल, डोंबिवली और घाटकोपर में लिफ्ट, कुर्ला में हाई वॉक एवं लिंक, रे रोड, कॉटन ग्रीन, चेंबूर और मानखुर्द में नई बुकिंग कार्यालय।

इस अवसर पर  रवींद्र चव्हाण, बंदरगाह एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री, महाराष्ट्र,  राहुल शेवाले, अरविंद सावंत, गोपाल शेट्टी, हुसैन दलवाई, डॉ. किरीट सोमैया,  श्रीकांत शिंदे, संसद सदस्य उपस्थित थे।  डी.के. शर्मा, महाप्रबंधक, मध्य रेल, श्री अनिल कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक, पश्चिम रेलवे, श्री आर.पी. नि‍बारिया, महाप्रबंधक आरसीएफ कपूरथला,  ए. के. मनोचा, सीएमडी, आईआरसीटीसी,  प्रभात सहाय, सीएमडी, एमआरवीसी, श्री संजय गुप्त सीएमडी, केआरसीएल इस अवसर पर उपस्थित थे।
 सुरेश प्रभु, रेल मंत्री ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि मुंबई और करमली के बीच तेजस ट्रेन की शुरुआत के साथ भारत में रेल यात्रा के अनुभव को फिर से परिभाषित किया गया है। हमसफर, अंत्योदय, दीनदयालु के बाद अब यह तेजस है, जो पिछले बजट में वादा किया गया था। इस मे आन-बोर्ड की सुविधा, उन्नत यात्री आराम और आकर्षक एक्सटीरीयर्स पर आधुनिक उच्च गति वाली ट्रेन है। उन्होंने यह भी कहा कि तेजस ने मेक इन इंडिया के  प्रधान मंत्री की दूरदृष्टि को परिभाषित किया है, जिसमें रेल कोच फैक्टरी, कपूरथला मे निर्मित इस तेजस एक्सप्रेस में वैक्यूम आधारित बायो टायलेट है, टचलेस नल और ऊर्जा कुशल एलईडी लाइट्स लगाई गयी है।
इससे पहले,  डी.के.शर्मा मध्य रेल के महाप्रबंधक ने पुष्प गुच्छ देकर सभी गणमान्य अथितियों का स्वागत किया। अपने स्वागतीय उदबोधन मे कहा कि तेजस ट्रेन की मुख्य विशेषताएं जैसे स्वचालित दरवाजे, सीसीटीवी कैमरे, नेत्रहीनों के लिए सूचक बोर्डों प्रत्येक याती के लिए इंन्‍फोटेनमेंट एलसीडी पैनल की सुविधा है।  रविंद्र गोयल, मंडल रेल प्रबंधक, मुंबई मंडल, मध्य रेल ने आभार प्रदर्शन किया।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger