अन्र्तजनपदीय कबड्डी एवं भारोत्तोलन स्पर्धा में मीरजापुर का रहा दबदबा
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरीमीरजापुर। वाराणसी जोन की अन्र्तजनपदीय कबड्डी एवं भारोत्तोलन स्पर्धा की विजेता टीम को बुधवार को पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने अपने कार्यालय में सम्मानित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया। उन्होंने पुलिस टीम के बेहतर प्रदर्शन की भरपूर सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन कर टीम का नाम रौशन करने की बात कहीं। 14 मई से 15 मई तक वाराणसी जोन की दो दिवसीय की अन्र्तजनपदीय कबड्डी एवं भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में जिले की टीम द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए पुरूष प्रतिस्पर्धा का शील्ड अपने नाम किया गया। विजेता टीम में कास्टेबल ओमप्रकाश यादव, बृजेश राय, उपेन्द्र कुमार, विनय यादव, अभय यादव, रामाशीष, अजीत सिंह, राजा यादव, राजकुमार सिंह, अजय यादव, पंकज कुमार, तथा भारोत्तोलन में कास्टेबल परवेज अंसारी, राजा यादव, अभय कुमार यादव, विनय कुमार यादव, अजीत सिंह शामिल रहे। इसके अलावा महिलाओं में भारोत्तोलन की व्यक्तिगत स्पर्धा में 75 किग्रा भारवर्ग में महिला आरक्षी गीता यादव प्रथम रही, 75 किग्रा प्लस भारवर्ग में महिला आरक्षी सरस्वती द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार 65 किग्र्रा में उर्मिला द्वितीय स्थान पर रही। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने विजेता टीम के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया तथा इसी प्रकार से भविष्य में भी आयोजित होने वाले खेलों में भी बेहतर प्रदर्शन किये जाने के लिए उत्साहित किया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook