Ads (728x90)

लखीमपुर खीरी (मोहम्मद रिजवान)n निघासन-खीरी । शासन द्वारा प्रसूताओ को भोजन देने के लिये हर सीएचसी मे रसोईघर की स्थापना की गई थी जिस पर हर माह लाखो रुपया खर्च किया जाता है लेकिन उच्चाधिकारियों की खाऊँ-कमाऊ नीति के चलते निघासन सीएचसी मे बने रसोईघर मे हमेशा ताला लटकता रहता है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रसूताओ को बाहर का बना बिना मानक का भोजन दिया जाता है,जिम्मेदार सब कुछ जानकर भी बने हुए है अंजान ।

Post a Comment

Blogger