Ads (728x90)

- हत्यारोपी मृतक के साथ    हिमाचल प्रदेष की एक फैक्ट्री में करता था काम

पुलिस हिरासत में हत्यारोपी

कन्नौज जिला ब्युरो चीफ - अनुराग चौहान हिन्दुस्तान की आवाज।

कन्नौज। छत पर सो रहे अधेड की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त औजार और मृतक का मोबाइल व टार्च भी निषादेही पर बरामद की। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
थाना सौरिख के टडा रायपुर गांव निवासी 45 वर्षीय पातीराम शर्मा पुत्र स्व. लालाराम को 15-16 की रात्रि करीब डेढ बजे छत की पर सोते समय लाठी, डंडों व धारदार हथियार से मारपीट कर हत्या कर दी गई थी। मामले की रिपोर्ट मृतक की पत्नी गुड्डी देवी ने दर्ज कराई थी। घटना के खुलासे में लगी स्वाट टीम व थानाध्यक्ष की टीम को सूचना मिली कि हत्यारोपी कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर घेराबंदी कर पुलिस ने ब्रजकिषोर उर्फ पुन्दन पुत्र राम गोपाल, हर्ष उर्फ अन्षु पुत्र गजेन्द्र सिंह चौहान निवासीगण टडा रायपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निषादेही पर पुलिस ने रक्त रंजित दो डंडे, एक हषिया, मृतक से लूटी गई टार्च व एक मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया। एसपी हरीष चन्दर ने बताया कि अभियुक्त ब्रज किषोर के मुताबिक व मृतक पातीराम कस्बा वद्दी जिला सोलन हिमाचल प्रदेष स्थित एक फैक्ट्री में गार्ड की ड्यूटी करते थे। जहां पर फैक्ट्री से चोरी छिपे सामान बेंच देते थे। ब्रजकिषोर के हिस्से का एक लाख रूपया पातीराम के पास जमा था। जिसे मांगने पर पातीराम ने उसे जनवरी 2017 में नौकरी से निकलवा दिया। इसके बाद वह पातीराम के गांव आने का इंतजार करने लगा। जैसे ही पातीराम गांव आया, तभी साथी हर्ष के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। एसपी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को संयुक्त रूप से 5 हजार का इनाम दिया है।

Post a Comment

Blogger