दिन पर दिन बत्तर होता जा रहा संडीला रेलवे स्टेशन l
हरदोई ( मतीन मोहम्मद ) संडीला स्टेशन पर बैठने वाली जगह पर पोस्टर वॉर, टंकी को साफ हुए 13 महीने ऊपर हो गए, प्रतीक्षालय में ताला लटकता है हमेशा, जगह जगह सुरक्षा के लिए लगे इंग्ल से लोहे की पटटिया टूटी है,- एक दो बार हादसे के बाद भी कोई सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम नही स्टेशन प्लेटफार्म थूक पड़ी रहना पान के, विकलांग लैट्रिन साफ नही, टिकट काउंटर से दो कदम , पांच कदम और सात कदम पर कूड़ा डालने वाली जगह को मसाले और पान से लाल कर दिया गया, शौचालय में गन्दगी, टिकट काउंटर के पास तीन कदम पर बीड़ी फूंकता बुजर्ग, जी आर पी कार्य सही से कर नही रही, प्राइवेट वेंडर स्टेशन पर खुले आम सामान बेचते है जिसका श्रेय संडीला जी आर पी को जाता है क्योंकि पैसे वसूली जारी है। निरक्षण की जानकारी होने पर पहले से अलर्ट हो जाते है और वेंडर फरार करा दिए जाते है।
Post a Comment
Blogger Facebook