मुज़फ्फरनगर / चरथावल क्षेत्र के बलवाखेड़ी, बिरालसी, दूधली, रोनिहरजीपुर, अलीपुर, बाढ़ आदि गाँवो में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परम्परागत रूप से महाराणा प्रताप की जयन्ती शान्ति पूर्वक मनाई गयी इस मौके पर CO सदर शिवराज सिंह के नेतृत्व में चरथावल थाना प्रभारी संजीव कुमार शर्मा, पुरकाजी थाना प्रभारी बीपी सिंह, छपार थाना प्रभारी के के शर्मा, तितावी थाना प्रभारी यादराम सहित पुलिस व पीएसी क्षेत्र में मौजूद रहा ज्ञात रहे कि कुछ दिन पूर्व सहारनपुर के थाना क्षेत्र के बड़ गाँव में जयंती को लेकर बवाल हो गया गया था इसी के मध्यनजर कल एडीएम एफ सुनील कुमार,एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह,एसडीएम सदर रेणु सिंह,सीओ सदर शिवराज सिंह व थाना प्रभारी संजीव कुमार शर्मा ने क्षेत्र के गणमान्य ठाकुरो के साथ बैठक कर परम्परागत तरीके से मनाने की अपील की थी इसी के मध्यनजर सीओ सदर शिवराज सिंह के नेतृत्व में चरथावल थाना प्रभारी संजीव कुमार शर्मा, पुरकाजी थाना प्रभारी बीपी सिंह, छपार थाना प्रभारी के के शर्मा, तितावी थाना प्रभारी यादराम सहित पुलिस व पीएसी बल की मौजूदगी में परम्परागत रूप से महाराणा प्रताप की जयन्ती शान्ति पूर्वक मनाई गयी ।
Post a Comment
Blogger Facebook