Ads (728x90)


दया शंकर पाण्डेय रिपोर्टर

फूलपुर सांसद केशव मौर्या । आखिर शांत क्यों है उपमुख्यमंत्री का क्षेत्र होने के कारण मुख्यमंत्री महोदय भी कोई कार्यवाही करने से बच रहे हैं इतना बड़ा कांड होने के बाद भी विधानसभा मे यह मुद्दा क्यों नहीं उठा लोगों के सामने इससे बड़ा नरसंहार वा रेप कांड नहीं हो सकता उत्तर प्रदेश सरकार लिए बड़े शर्म की बात है यह बात है क्षेत्र की जनता चिल्ला-चिल्लाकर कह रही है अपराधियों बलात्कारियों की गिरफ्तारी न होना बहुत चिंतनीय प्रश्न है 5लोगो को पकड़ कर रफा दफा करने की तैयारी में है यही कांड यदि किसी के परिवार में हुआ तो पूरे देश में हाहाकार मच गया होता

इस परिवार के दो लड़कियो और माँ के साथ एक ही कमरे में बलात्कार के बाद मुहं कूच कर हत्या कर दी गई।

साथ में इनको बचाने आये पिता को भी मौत के घाट उतार दिया गया ।

4 लोगो की दिल दहला देने वाली हत्या पर सरकार मौन क्यों.?


बाइट SP गंगापार ने कहा कि पांच लोगों को पकड़ा गया है विवेचना चल रही है 

Post a Comment

Blogger