आज 12 मई 017 को होगी सुनवाई |
भिवंडी। एम हुसेन । भिवंडी महानगरपालिका चुनाव में बोगस मतदाता सूची का विवाद खत्म होता नज़र नही आ रहा है | राज्य चुनाव आयोग ने भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका का चुनाव 24 मई को होने की घोषणा की है | चुनाव प्रक्रिया ज़ोरों में शुरू है | चुनाव में उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है | 12 मई को सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह बांटा जाना है | इसी दरम्यान भिवंडी डेवलपमेंट फ्रंट के प्रमुख फ़ाज़िल अंसारी ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर बोगस मतदाता सूची को दुरुस्त कराने की गुहार न्यायालय से लगाई है | जिसकी सुनवाई आज 12 मई 2017, शुक्रवार को होनी तय है | सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका की सुनवाई को लेकर भिवंडी महानगरपालिका चुनाव के उम्मीदवारों के दिल की धुडकनें बढ़ रही है | वहीं भिवंडी के नागरिकों में यह आशंका फिर से बढ़ गई है कि भिवंडी मनपा के चुनाव होंगे या नही ?
गौरतलब हो कि भिवंडी महानगरपालिका चुनाव घोषित होने के साथ साथ मनपा चुनाव के लिए जारी की गई मतदाता सूची को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था | जिसे लेकर भिवंडी के जागरूक नागरिक संजय काबूकर, सिद्धेश्वर कामूर्ती तथा भिवंडी डेवलपमेंट फ्रंट के फाजिल अंसारी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर बताया कि भिवंडी मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी है, जिसमें कई मतदाता के नाम दो बार दर्ज किए गए हैं | कई मतदाताओं के घर नंबर नही हैं तथा कई मृत नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया है | इस प्रकार कुल लगभग 56 हज़ार बोगस मतदाताओं का मतदाता सूची में शामिल होने का दावा याचिका में किया गया था | जिसे लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई की गई थी, जिसमें न्यायाधीश की बेंच ने आवश्यक निर्देश देते हुए चुनाव कराने को हरी झंडी दे दी थी | कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका प्रशासन ने चुनाव की तैयारी जोरों में शुरू कर दी है | वहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले से असंतुष्ट होकर भिवंडी डेवलपमेंट फ्रंंट के प्रमुख फ़ाज़िल अंसारी ने न्याय पाने के लिए देश की सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल कर कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है | जिसकी सुनवाई आज 12 मई, शुक्रवार को होनी है | इस सन्दर्भ में पूछने पर भिवंडी मनपा आयुक्त व चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ. योगेश म्हसे ने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम दोबारा मतदाता सूची में शामिल हैं, उनके लिए विज्ञापन जारी कर मतदाताओं से लिखित जानकारी मांगी गई है कि वह किस वार्ड में अपना मतदान करेंगे | इस तरह की लिखित सूचना महानगरपालिका को देकर सूचित करें |
Post a Comment
Blogger Facebook