Ads (728x90)

 
सम्भल (रामौतार शर्मा) धनारी क्षेत्र के गांव बायभूड़ के राजेंद्र का एक जंगल में खेत है खेत के ऊपर गांव के ही पप्पू से वर्षों पुराना कुछ विवाद चला रहा है जिसे लेकर आज करीब 2:00 से 3:00 बजे राजेंद्र का पुत्र विजय और राजेंद्र की पत्नी कमलेश अपने खेत पर किसी काम से गए थे तभी दूसरी तरफ से गांव का ही पप्पू जिससे कि खेत को लेकर विवाद चल रहा था वह भी उसी खेत पर आ गया और उसी खेत के विवाद को लेकर के उसने राजेंदर के बेटे और पत्नी और पुत्र वधू को खेत पर घेर लिया और जबरदस्ती उनके साथ मारपीट करने लगा तो दोनों महिलाओं को बचाने के लिए राजेंद्र का पुत्र विजय जिसकी उम्र तकरीबन 5 से 6 साल है उनके बीच पहुंच गया तभी पप्पू ने मासूम बच्चे के सिर में भारी डंडा मार दिया जिसकी चोट से बच्चे का सिर फट गया और बच्चा बेहोश होकर वही खेत पर गिर गया वहीं पर कुछ बच्चों ने इस नजारे को देखा और पीड़ित की खबर पहुंचाई तो पप्पू ने उन्हें भी पीटा जिसके बाद में पीड़ित घरवालों ने जिसकी सूचना 100 नंबर पुलिस को दी और पुलिस पीड़ितों को थाने ले आई और पीड़ितों ने थाने में तहरीर देने लगे तो उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगी और कहने लगे कि अगर तूने रिपोर्ट की तो तुझे गांव तक नहीं पहुंचने देंगे तभी कुछ लोगों ने सिफारिश बाजी चालू कर पीड़ित को सरकारी अस्पताल डॉक्टरी के लिए भी नहीं जाने दिया जिसमें मासूम बच्चे विजय और उसके परिजनों के गंभीर चोटें आई हैं

Post a Comment

Blogger