Ads (728x90)


प्रतापगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज,प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ़।(प्रमोद श्रीवास्तव) गैर जनपदों और अन्य प्रान्तों में सप्लाई होती थी प्रतापगढ़ की नकली शराब।प्रतापगढ़ में अवैध शराब के खिलाफ एस पी शगुन गौतम की मुहिमने रंग लाई। स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड। भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां , केमिकल और उपकरण बरामद। एक गिरफ्तार यह जानकारी मीडिया को देते जनपद के पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के पूरे बैशन का पुरवा कुसुवापुर निवासी पिन्कू सिह के आवास पर दर्जन पर थानो की पुलिसने एक छापेमारी अभियान चलाया जिसमे पुलिस बल कोसूचना मिली की पिन्कू सिह के आवास पर शराब की फैक्टरी है।पुलिस ने तलाशी शुरु किया तो नजारा अजीबो गरीब देख पुलिस अवाक रह गयी।मकान के भीतर दो बडे ड्रम मे शराब बनाने का केमिकल मिला ।यही नही ड्रिल पैकिग मशीन के साथ ही शराब की बोतलेभारी मात्रा मे बोरियो मे मिली ब्राण्ड के रैपर पैक करने का गत्ता मिला पुलिस कब्जे लेकर पिन्कू सिह को मौके पर गिफ्तार कर लिया । आज पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने मिडिया के सामने गिरफ्तार आरोपी के साथ मुखातिब हुये।यह भी बताया यह शराब गैर जनपदो सहित अन्य प्रान्तो मे सप्लाई की जाती थी।






---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger