Ads (728x90)

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले में मंगलवार को एक और दहेज का मामला प्रकाश में आया हंै। जहां दहेज के लालची पति ने परिवार संग पत्नी को जिंदा जला दिया। पहले प्यार फिर शादी के बाद प्रताड़ित करने वाले दहेजलोभी पति ने पत्नी का शव भी कहीं गायब कर दिया हैं। मायके पक्ष ने पति समेंत पांच लोगांें के खिलाफ थाने में तहरीर दी हैं।


बरेली के गांव खजुआ जागीर निवासी नत्थूलाल ने करीब एक वर्ष पहले अपनी बेटी रेखा उर्फ खुशबू (22) की शादी गांव सिमरावा निवासी प्रवीण गंगवार पुत्र रमेश चंद्र के साथ की थी। आरोप है कि बेटी युवक से प्रेम करती थी। इसकी जानकारी होने के बाद दोनों परिवार ने रजामंदी होकर शादी कर दी। विवाह के कुछ माह बाद ही पति व ससुराल वाले कम दहेज लाने पर रेखा को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। बीती रात्रि पति प्रवीण, ससुर रमेश चंद्र, सास किरन गंगवार, देवर विदेश, ताऊ राजेंद्र ने रेखा से मारपीट की। मायके पक्ष का आरोप है कि मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जला दिया। पड़ोसियों से इसकी जानकारी हुई तो वे बेटी के ससुराल पहंुचे, लेकिन वहां पर न ही रेखा का शव मिला और न ही ससुराल वालें। मायके पक्ष ने दहेज के लिए बेटी की जिंदा जलाने के बाद शव गायब करने के मामले में दामाद समेत पांच लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस शव की तलाश में जुटी हैं।

Post a Comment

Blogger