Ads (728x90)

-लपट से झुलस रही आम लोगों की त्वचा




बाइक सवार  मुंह   बांधकर जाते हुए, कपडा बांधकर जाती छात्राएं व छाता लगाकर खडी खीरा खरीदती युवती

कन्नौज (अनुराग चौहान हिन्दुस्तान की आवाज)।

कन्नौज। लू के थपेडों और बढते जा रहे तापमान से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भीषण गर्मी और लपट से लोग झुलस रहे हैं। इस कारण सडकों पर सन्नाटा पसरा रहता है।

मौसम विभाग की मानें तो रविवार को तापमान 47 डिग्री सेंटीग्रेट दर्ज किया गया। भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग शीतल पेयजल का भरपूर प्रयोग कर रहे हैं। झुलसा देने वाली लपट से बचने के लिए हर कोई मुंह को अच्छी तरह कपडे से ढककर चलने के लिए विवष हो रहा है। उमस के चलते बीमारियां फैलने लगी हैं। लोग उल्टी, दस्त और वायरल फीवर की चपेट में आकर बीमार पड रहे हैं। अस्पतालों में मरीजों की कतार बढती जा रही है। वहीं स्कूल कालेज आने वाले छात्र-छात्राओं व राहगीरों यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। इतना ही पषु पक्षी और मवेषी भी भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं।




Post a Comment

Blogger