Ads (728x90)


जांच करते कोतवाल व परिवहन विभाग की टीम


कन्नौज (अनुराग चौहान हिन्दुस्तान की आवाज)।

कन्नौज। मुख्यालय से संचालित हो रहे टेंपो व बसांे की सघन चेकिंग प्रभारी निरीक्षक व संभागीय परिवहन टीम ने की। इस दौरान प्रपत्र पूरे नहीं पाए जाने पर 12 टेंपो सीज किए गए। सघन चेकिंग अभियान से टेंपो चालकों में हडकंप मच गया।

सोमवार को सहायक संभागीय अधिकारी राहुल श्रीवास्तव के निर्देषन में टीम ने पुलिस बल के साथ सैकडों टेंपो के प्रपत्रों की जांच की। इस दौरान दस्तावेज पूर्ण नहीं मिलने पर एक दर्जन टेंपो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया। इससे टेंपो चालकों में हडकंप मच गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रपत्रों की जांच के अलावा बिना वैद्य लाइसेंस के ड्राइविंग करने, नषा कर वाहन चलाने और ओवरलोड सवारियां भरने वाले वाहनों के विरूद्ध भी कडी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दो-तीन दिन तक जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर 25 वाहन सीज किए। 11 चालान काटे तथा एक डग्गामार बस सीज की गई। वहीं 7 हजार का समन शुल्क वसूल किया गया।





Post a Comment

Blogger