Ads (728x90)

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर एकत्र लोग


कन्नौज (अनुराग चौहान हिन्दुस्तान की आवाज)।

कन्नौज। ग्रामीण ने महिलाओं के बीच हुए विवाद की रंजिष में दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराए जाने की षिकायत एसपी से की है।

कोतवाली छिबरामऊ के कसावा गांव निवासी राजकिषोर पुत्र प्रेमचन्द्र बाथम ने कहा कि मेरा चचेरा भाई मुनीष कुमार पुत्र स्व. लालाराम ने औरतों के बीच लडाई-झगडा हुआ। इस पर मुनीष की पत्नी रूकमणी ने रात करीब 12 बजे चीख पुकार मचाकर 100 डायल को फोन कर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया है। जबकि वह निर्दोष है और मुकदमा फर्जी दर्ज कराया गया है। वहीं प्रार्थना पत्र में अन्य थाना अथवा चौकी क्षेत्र से जांच की मांग की है। इस दौरान योगेष द्विवेदी, नरेन्द्र सिंह कोरी, कमलेष कुमार, अनुज कुमार, विनोद कुमार, नरेष कुमार, देवेन्द्र, दषरथ सिंह, मुनीस मिश्रा, सतीष पाण्डेय, श्यामू दुबे, सर्वेष, गुड्डू कोरी आदि मौजूद रहे।









--

Post a Comment

Blogger