Ads (728x90)

बांदा, हिन्दुस्तान की आवाज़, सन्तोष कुशवाहा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की नगर पंचायत बबेरू में महज 750 वर्ग फिट जमीन के टुकडे़ के लिए दो पक्षों में गोलियां, लाठी और कुल्हाड़ी चटकीं और खूनी संघर्ष में छह लोग घायल हुए जिनमें तीन को गोली लगी तथा तीन लोग लाठी और कुल्हाड़ी की मार से बरी तरह घायल हुए। घायलों को कानपुर हायलेट रेफर किया गया।

मामला बांदा जिले की बबेरू कोतवाली क्षेत्र के बांदा रोड़ पर स्थित प्लाट का है योगेश सिंह और सुलखान सिंह पटेल के बीच जमीन का बिवाद चलन रहा था। कोतवाली क्षेत्र में आवद सेनहुला गांव निवासी सुलखान सिंह पटेल उम्र 40 वर्ष अपने भाई राजेन्द्र उर्फ राजू पटले उम्र 30 वर्ष, तथा संदीप यादव उम्र 20 वर्ष पुत्र रामराज निवासी जसईपुर थाना तिंदवारी जिला बांदा सभी लाठी डण्डों और कुल्उाडियों से लैस हो कर बुद्धवार की देर रात योगेश सिंह के घर आ धमके और योगेश सिंह के पुत्रों का उस जमीन से कब्जा हटाने की धमकी देने लगे।

इस पर योगेश सिंह उम्र 45 वर्ष, उसका भाई धर्मेन्द्र सिंह 30 वर्ष पुत्र उदयभान सिंह व कोर्रा बुजुर्ग गांव के मयंक सिंह उम्र 18 वर्ष पुत्र सत्यबीर सिंह नें विरोध किया तो झगड़ा हो गया। इस खूनी संघर्ष के दौरान दोनो पक्षों की तरफ से छह राउण्ड़ गोलियां चलीं और ठण्ड़े व कुल्हाड़ियों से एक दूसरे पर हमूला किया। गेाली लगने से सुलखान, धर्मेन्द्र और संदीप घायल हो गए। कुल्हाड़ियों से राजेन्द्र, योगेश व मयंक घायल हो गये।

सभी घायलों को जिला अस्पताल बांदा में भर्ती कराया गया जहां से डाॅक्टरों ने सभी घायलों को हाइलेट कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। सभी की हालत गम्भीर बनी हुई है। दोनों पक्षों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस बबेरू नें मुकद्मा कायम कर लिया है।


---------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger