Ads (728x90)

 प्रतापगढ  (प्रमोद श्रीवास्तव)    जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक  अरविन्द सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 में लगे ऐसे प्राइवेट/निजी वाहन स्वामी जिन्हें अभी तक वाहन के किराये का भुगतान नही किया गया है, को सूचित किया जाता है कि उनको देय किराये का भुगतान उनके बैंक खाते में आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से किया जाना है। अतः समस्त सम्बन्धित वाहन स्वामियों से अपेक्षा है कि कृपया अपने वाहन की आर0सी0 बुक तथा बैंक पास बुक (आई0एफ0एस0सी0 कोड सहित) की छायाप्रति एक सप्ताह के अन्दर डी0आर0डी0ए0 विकास भवन में कार्यरत  रूद्र प्रकाश ओझा,  राम सजीवन मिश्रा अथवा  प्रेमचन्द्र पाण्डेय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे यथाशीघ्र देय किराये के भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। विलम्ब की दशा में भुगतान न होने की दशा में समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित वाहन मालिक/चालक की होगी।

Post a Comment

Blogger