कन्नौज / सौरिख ( शिवम् गुप्ता ) सौरिख थाना छेत्र में आने बाले गावँ गढ़िया पाह में आज 11 बजे हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से लगभग 25 से 30 बीघा गेंहूं की फसल जलकर राख हो गयी। जिसमे खेत गढ़िया पाह व् गुबरिया दोनों लोगों के सामिल है।
सुचना देने के लगभग एक घंटे बाद फायर विग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुची तब तक गाँव के ही लोगों ने इंजन व समर चला व् पास में ही बन रहे रोड पर पानी डाल रहे पानी टैंकर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की । मौके पर पहुचे छिबरामऊ S.D.M. ने दिया सरकार से उचित मुआवजा का आश्वासन । पीड़ित परिवार का आरोप मौके पर नही पहुचा कोई विधुत विभाग का कोई भी अधिकारी । पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल ।
कारण
लगभग 50 साल पहले सौरिख से खड़नी व् बहाँ से चपुन्ना व् हसेरन लाइन डाली गयी थी जो की अव बुरी तरह से जर्जर है।
कागजो में कई बार तार बदल चुके है मगर असिलयत में ऐसा नही है।जिसका खामियाजा किसानो को भुगतना पड़ता है जैसा कि आज हुआ है लाइन इतनी जर्जर है कि 10 - 10 मीटर के टुकड़े लगाए गए है।
ग्रामीणों की मांगे -
जली फसल का उचित मुआबजा।
अति शीघ्र जर्जर लाइन बदलवाई जाएँ।
मुख्यालय खड़नी में एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग एक महीने राउंड पर रहे।
पीड़ित -
शांतिस्वरूप , रामसेवक , अमर सिंह , वीरपाल , विद्याबति , संतोष चंद्र , मुनीश चंद्र आदि
सुचना देने के लगभग एक घंटे बाद फायर विग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुची तब तक गाँव के ही लोगों ने इंजन व समर चला व् पास में ही बन रहे रोड पर पानी डाल रहे पानी टैंकर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की । मौके पर पहुचे छिबरामऊ S.D.M. ने दिया सरकार से उचित मुआवजा का आश्वासन । पीड़ित परिवार का आरोप मौके पर नही पहुचा कोई विधुत विभाग का कोई भी अधिकारी । पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल ।
कारण
लगभग 50 साल पहले सौरिख से खड़नी व् बहाँ से चपुन्ना व् हसेरन लाइन डाली गयी थी जो की अव बुरी तरह से जर्जर है।
कागजो में कई बार तार बदल चुके है मगर असिलयत में ऐसा नही है।जिसका खामियाजा किसानो को भुगतना पड़ता है जैसा कि आज हुआ है लाइन इतनी जर्जर है कि 10 - 10 मीटर के टुकड़े लगाए गए है।
ग्रामीणों की मांगे -
जली फसल का उचित मुआबजा।
अति शीघ्र जर्जर लाइन बदलवाई जाएँ।
मुख्यालय खड़नी में एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगभग एक महीने राउंड पर रहे।
पीड़ित -
शांतिस्वरूप , रामसेवक , अमर सिंह , वीरपाल , विद्याबति , संतोष चंद्र , मुनीश चंद्र आदि
Post a Comment
Blogger Facebook