Ads (728x90)

कन्नौज (शिवम् गुप्ता) जनपद मे लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 03 शातिर लुटेरे कन्नौज पुलिस के चंगुल मे:आपको बताते चलें कि दिनांक 28.03.17 को सिकंदरपुर मे हुई 10 हज़ार रु की लूट व सौरिख मे स्कूटर की डिग्गी तोड़कर हुई 01 लाख की हुई चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी द्वारा सर्विलांस टीम प्रभारी श्री कुलदीप दीक्षित मय टीम के लगाया गया जिन्होंने रात दिन की कड़ी मसक्कत के बाद मुखविर की सूचना के आधार पर दिनांक 07.04.17 को वीरपुर प्रतीक्षालय सकरावा रोड सौरिख पर लूट के उद्देश्य से आते हुए बदमाशो की घेराबंदी की तथा मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर अभियुक्तगण 1फूल सिंह पुत्र होरीलाल 2 संजीव पुत्र फूल सिंह नि0 नगला कैला थाना एलाउ जनपद मैनपुरी 3 रामकुमार पुत्र लालाराम नि0 हुसैनपुर नौखण्ड थाना व जनपद फतेहगढ़ को गिरफ्तार लिया गया जिनके कब्जे से 02 तमंचा,02 खोखा कारतूस व 04 जिंदा कारतूस व विभिन्न घटनाओ मे चुराए/छीने गए 40 हज़ार रु व सौरिख की घटना मे चुराए गए बैग,पासबुक व अन्य प्रमाण पत्र के अतिरिक्त दो चोरी की मो0सा0 भी बरामद की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक श्री वंशराज यादव द्वारा मीडिया को बताया कि उक्त घटना के अतिरिक्त अभियुक्तो द्वारा मकरंद नगर थाना कन्नौज मे दिनांक 07.04.17 को हुई 07 लाख 50 हज़ार की घटना को भी स्वीकारा है।

साथ ही बताया गया कि यह एक अंतर्जनपदीय गिरोह है।जिन्होंनेअलीगढ़,एटा,मैनपुरी,हाथरस ..आदि जनपदों मे भी घटनाओ का अंजाम देना स्वीकारा है।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी द्वारा टीम के इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए टीम को रु 5000 के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Post a Comment

Blogger