Ads (728x90)

कन्नौज / शिवम् गुप्ता ब्यूरो रिपोर्टर के साथ अमित चतुर्वेदी संबाददाता तालिग्राम कन्नौज

कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली के अंतर्गत आने वाले कस्वा जलालाबाद निवाशी दीनू उर्फ़ दीनानाथ पुत्र मुंशी लाल जो कि गुरसहायगंज स्थित पवार हॉउस के बाहर मंदिर में पूजा अर्चना करते थे संत थे।

आज किसी कारण बस उह्नोने जलालाबाद स्टेशन पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और बाद में परिजनों के आ जाने पर उनके सपुर्द कर दिया गया। आत्महत्या का कारण अभी तक पता नही चला


Post a Comment

Blogger