Ads (728x90)

सम्भल (रामौतार शर्मा) धनारी के गांव मानकपुर में महिलाओं ने जोर शोर से देसी शराब के ठेके पर किया धरना-प्रदर्शन जो कि बह गांव के अंदर शराब का ठेका बना हुआ है महिलाओं में ठेका हटाने की मांग की दारू पीकर घरों में महिलाओं के लिए पीटते हैं बच्चे इधर-उधर भटकते हैं यही एक शराबियों की घरों की बहुत बुरी दशा हो रही है जो सुबह से लेकर शाम तक मेहनत करके पैसा कमाते हैं शाम के टाइम ठेका पे पहुंच जाते हैं शराब के ठेके पर पहुंचकर वह कुछ पीते हैं कुछ दोस्तों को पिलाते हैं वह घर के लिए कुछ नहीं बचा पाते जब यह गांव से ठेका हाट जाएगा तो वह इन शराबियों की जमीन मकान बच जाएंगी नही अपनी जमीन बेच बेच कर शराब पीते हैं इसी वजह से आज महिलाओं ने ठेके की दुकान पर जाकर धरना प्रदर्शन किया कि वह यह दुकान यहां से देशी शराब की दुकान हाटनी चाहिए

Post a Comment

Blogger