सम्भल (रामौतार शर्मा) क्षेत्र के गांव खलीलपुर में छत के ऊपर से गुजर रही लाइन का तार टूटने से तीन घरो में अचानक आग लग गयी । ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया । परंतु जब तक घास से बनी झोपड़ी और कपड़े आदि ने आग पकड़ ली । अनाज सहित घरो में रखा सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । परंतु जब तक अमर सिंह पुत्र चंदू ,नेत्रपाल पुत्र राजाराम ,संजय पुत्र पूरन के घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया । जिसकी वजह से लगभग पचास हजार का सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर लाइन चिंता का विषय बनी हुयी हैं । आये दिन यह तार टूटकर गांव में बने कच्चे मकानों को अपना निशाना बना देते हैं । और लाखों रुपए का नुकसान हो जाता है । ग्रमीण क्षेत्र में जर्जर लाइनों को लेकर काफी रोष है । वही भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के राष्ट्रीय सचिव ऋषि पाल सिंह इन जर्जर लाइनों को लेकर आंदोलन भी कर चुके हैं । ऋषिपाल सिंह का कहना है कि जल्दी से अगर यह लाइनें दुरुस्त नहीं की गयी । तो दुबारा से उग्र आंदोलन किया जायेगा
Post a Comment
Blogger Facebook