प्रतापगढ(प्रमोदश्रीवास्तव) हाईटेशन तार से निकली चिंगारी से करीब 250 बीघे गेहू की खड़ी फसल जल कर राख हो गयी कन्हई थानेक्षेत्र नरायनपुर दरछुट महेदुवा,नवाबाद,अस्थरा,उवारी कला,भिवानी,बरहूपुर, कंसापटी गांव के सैकड़ो किसानों की खड़ी फसल जलकर राख आग इतनी तीव्र थी ग्रमीणों बेबस हो गए आग बुझाने में
आज दोपहर करीब डेढ़ बजे दरछुट के पास हाई टेशन से निकली चिंगारी खड़ी फसल पर गिर पड़ी देखते देखते तीव्र गति से दस किलोमीटर की खड़ी फसल जलकर स्वहा हो गयी आग लगने के करीब एक घटे बाद एक दमकल पहुँची पानी खत्म होने के वजह से जवाब दे गयी ग्रमीणों के इतने फोन करने के बाद एक दमकल और पहुची जो की ग्रमीणों की फसल बचाने में नाकामयाब रही ग्रामीण प्रशासन को कोसते नजर आये।
आज दोपहर करीब डेढ़ बजे दरछुट के पास हाई टेशन से निकली चिंगारी खड़ी फसल पर गिर पड़ी देखते देखते तीव्र गति से दस किलोमीटर की खड़ी फसल जलकर स्वहा हो गयी आग लगने के करीब एक घटे बाद एक दमकल पहुँची पानी खत्म होने के वजह से जवाब दे गयी ग्रमीणों के इतने फोन करने के बाद एक दमकल और पहुची जो की ग्रमीणों की फसल बचाने में नाकामयाब रही ग्रामीण प्रशासन को कोसते नजर आये।
Post a Comment
Blogger Facebook